भोपाल। सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी एक जमीन के टुकड़े का सौदा तीन लोगों से कर लिया। तीनों लोगों ने प्लॉट की करीब नौ-नौ लाख रुपए के हिसाब से पूरी कीमत भी दे दी। आरोपी ने अनुबंध कर लिया, लेकिन रजिस्ट्री किसी को नहीं कराई। सबसे बाद में प्लॉट के नाम पर अनुबंध कर करीब 9 लाख 17 हजार रुपए देने वाली महिला फ रियादी ने थाने में शिकायत कर दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी इससे पहले भी कुछ लोगों को इसी तरह से ठग चुका है लेकिन उसके खिलाफ कोई ठोस शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है।
सूखीसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार मनोज ठाकुर ग्राह डेहरी सूखीसेवनिया का रहने वाला है। वहीं आरती चौबे पति सुनील चौबे भानपुर की रहने वाली है। आरती के पति की भानपुर के पास इलेक्ट्रिकल्स की दुकान है। आरती ने पुलिस को बताया कि उसने एक प्लॉट सूखीवेनिया थाना क्षेत्र में देखा था। करीब दस लाख रुपए उसकी कीमत बताई गई थी। प्लॉट के मालिक धीरज ठाकु र ने जमीन दिखाई और उसके दस्तावेत दिखाए। इसके बाद करीब सवा नौ लाख रुपए देकर हमने अक्टूबर 2020 में अनुबंध कर लिया। अनुबंध के बाद रजिस्ट्री कराने के लिए इंतजार किया। अनुबंध का समय समाप्त होने के बाद आरोपी धीरज ठाकुर रजिस्ट्री कराने से आनाकानी करने लगा। वह कभी पैसा लौटाने की बात करता तो कभी प्लॉट की जल्दी ही रजिस्ट्री कराने की बात करने लगा। फ रियादी को आरोपी की बातों पर शक हो गया, इसके बाद उसने जमीन के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया। कुछ महीने की मेहनत के बाद पता चला कि जिस प्लॉट का अनुबंध जालसाज धीरज ठाकुर ने उससे किया है, उस प्लॉट को बेचने के लिए दो और लोगों से करीब इतनी-इतनी धनराशि पहले ही ले चुका है। इतना ही नहीं दोनों लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए अनुबंध भी कर लिया है। पुलिस ने आरती चौबे की शिकायत पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इस तरह की बातें समाने आई हैं, लेकिन कोई व्यक्ति साक्ष्यों के साथ पुलिस के पास शिकायत नहीं की है। बताया जाता है कि आरोपी आधा दर्जन लोगों को इसी तरह से ठग चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved