• img-fluid

    दिल्‍ली में आप-कांग्रेस के बीच डील डन! जानें कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

  • February 22, 2024

    नई दिल्‍ली: फरवरी के अंत या फिर मार्च के पहले सप्‍ताह में लोकसभा चुनाव की अध‍िसूचना जारी हो सकती है. इस संभावना को देखते हुए तमाम पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच, दिल्‍ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच चुनावी डील हो गई है. सूत्रों की मानें तो AAP 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस के खाते में लोकसभा की 3 सीटें गई हैं. बता दें कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई मौकों पर कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे में देरी को लेकर नाखुशी जाहिर कर चुके थे. हालांकि, अब बतया जा रहा है कि दोनों दलों के बीच चुनावी गठजोड़ हो गया है.


    सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन पर बातचीत अंतिम दौर में चल रही थी. गुरुवार को दोनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई. सूत्रों का कहना है कि 4 सीटों पर AAP चुनाव लड़ सकती है, जबकि लोकसभा की 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्‍मीदवार उतारेगी. दिल्‍ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. फिलहाल राष्‍ट्रीय राजधानी की सभी सात सीटों पर बीजेपी के सांसद हैं. इस बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस एकजुट होकर बीजेपी को प्रदर्शन दोहराने से रोकने की कोशिश में जुटी हैं. मालूम हो कि दिल्‍ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कभी एक-दूसरे की विरोधी हुआ करती थी.

    जानें किसके खाते में कौन सी सीट?
    आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच चुनावी गठजोड़ होने और सीट बंटवारे पर सहमति बनने का दावा किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी. दूसरी तरफ, कांग्रेस ईस्ट, नॉर्थ ईस्ट और चांदनी चौक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि दिल्‍ली में कभी कांग्रेस का राज हुआ करता था, लेकिन अब विधानसभा और लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी और भाजपा का दबदबा है.

    Share:

    ई-रिक्शा हड़ताल, कलेक्टर बोले रूट प्लान पर कायम रहेगा प्रशासन

    Thu Feb 22 , 2024
    हड़ताल नाकाम… ज्यादातर ई-रिक्शा चालू इंदौर। जिला प्रशासन (district administration) द्वारा ई-रिक्शा के रूट तय करने के खिलाफ शहर के कुछ ई-रिक्शा चालक (e-rickshaw driver) कल से हड़ताल कर रहे हैं। ई-रिक्शा चालकों की मांग है कि ई-रिक्शा को रूट पर चलने से बाध्य न किया जाए और अगर रूट तय किए जाएं तो पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved