img-fluid

कितना घातक है अमेरिका का नया लड़ाकू विमान F-47? ट्रंप का दावा- मित्र देशों में अभी से खरीदने की डिमांड

  • March 24, 2025

    नई दिल्ली । अमेरिका (America)ने अपने अब तक के सबसे घातक लड़ाकू विमान(deadliest fighter jet) के लिए बोइंग को करोड़ों डॉलर (Billions of dollars to Boeing )का अनुबंध(Contract) दिया है। इस अत्याधुनिक फाइटर जेट की डील राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर हुई है। इस लड़ाकू विमान का नाम F-47 है। यह विमान ट्रंप के ‘नेक्स्ट जनरेशन एयर डोमिनेंस’ (एनजीएडी) के तहत अमेरिकी वायु सेना को जल्द मिलने वाला है। ट्रंप ने दावा किया है कि यह इतिहास में अब तक का सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान होने वाला है, इसलिए मित्र देशों से अभी से डिमांड आने लगी है। इसका निर्माण अमेरिका के लिए चीन और रूस के खिलाफ प्रतिस्पर्धा में फायदेमंद साबित होगी।


    F-47 विमान पर ट्रंप के दावे

    राष्ट्रपति ट्रम्प ने सबसे तेज स्टेल्थ विमान एफ-47 को अब तक का सबसे घातक विमान बताया है। उनके अनुसार, दुनिया ने ऐसा विमान पहले कभी नहीं देखा है। ट्रंप ने आगे कहा कि इस विमान का एक “संस्करण” पिछले पांच वर्षों से गुप्त रूप से उपयोग में है। ट्रंप ने इस दौरान यह भी कहा कि “हमारे सहयोगी बार-बार फोन कर रहे हैं, वे भी इसे खरीदना चाहते हैं।”

    खूबियां

    बताया गया है कि यह विमान रडार पर दिखाई नहीं देगा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस होगा और इसमें ड्रोन को नियंत्रित करने की क्षमता भी होगी। इससे बोइंग उत्पादों की बिक्री में वृद्धि हो सकती है, जिन्हें हवाई यात्रा में सुरक्षा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

    कितना खतरनाक F-47

    छठी पीढ़ी के इस विमान का डिजाइन अभी भी गुप्त है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार, स्टेल्थ जैसी क्षमताओं के अलावा, यह विमान उन्नत सेंसर और इंजन से भी लैस है। वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप की उपस्थिति में विमान का केवल एक छोटा सा हिस्सा और सामने का लैंडिंग गियर दिखाया गया। बीबीसी के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना प्रमुख जनरल डेविड एलोन ने कहा कि “एफ-47, एफ-22 की तुलना में सस्ता होगा और इसमें भविष्य के खतरों से निपटने की क्षमता होगी।”

    क्यों चुना यह नाम

    ट्रंप के अनुसार, पेलोड से लेकर विमान की गति और उड़ान के दौरान चाल, यानी मुड़ने और झपट्टा मारने की उसकी क्षमता सब कुछ बहुत अलग है। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना ने विमान के लिए 47 नंबर चुना था। ट्रंप ने इसे “सुंदर संख्या” कहा। वह संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें और 47वें राष्ट्रपति हैं। उन्होंने कहा कि जनरलों ने इस विमान के लिए यह नाम सुझाया था।

    Share:

    DC vs LSG, IPL 2025: ऋषभ पंत का अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला आज, सामने होंगे अक्षर पटेल

    Mon Mar 24 , 2025
    विशाखापत्तनम. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-4 में आज (24 मार्च) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होनी है. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होगा. दिल्ली और लखनऊ दोनों ही टीमों का लक्ष्य आईपीएल के इस नए सत्र में जीत से आगाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved