इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले कई दिनों से लगातार चीनी नागरिकों पर हमले हो रहे हैं। इन हमलों से चीन नाराज है। उसे मनाने के लिए अब पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर (Pakistan Army Chief General Asim Munir) चीन जाना पड़ा है। एक टीवी चैनल के अनुसार असीम मुनीर चीन की यात्रा के दौरान चीनी अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी नाराजगी दूर करने के साथ-साथ पाकिस्तान की खराब अर्थव्यवस्था को सही करने के लिए और लोन की मांग करेंगे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ऐसे वक्त में चीन जा रहे हैं जब पिछले हफ्ते एक चीनी नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में पाकिस्तान के खयबेर-पख्तूनख्वा से गिरफ्तार कर उसे 14 दिन की जेल में भेज दिया गया है। जिस चीनी नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका नाम तियान है और वो Dasu Hydropower Project के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात था। जानकारी के मुताबिक चीनी नागरिक को लगातार पाकिस्तान में धमकी मिल रही थी और उसे खयबेर-पख्तूनख्वा से शिफ़्ट कर पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर से एबटाबाद भेजना पड़ा था।
अपनी चार दिनों की चीन यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर के साथ पाकिस्तानी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी साथ हैं। पाकिस्तान चीन को अपने यहां रह रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ CPEC प्रोजेक्ट की सुरक्षा पर भी चीन की चिंताओं को दूर करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved