img-fluid

Bhopal में दो पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला

July 23, 2021

  • गृहमंत्री ने गंभीरता से लिया मामला, आरोपियों के तोड़े जाएंगे मकान

भोपाल। हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) परिसर में बीती रात नशे में धुत हुड़दंगी उत्पात मचा रहे थे। सूचना पर कोहेफिजा थाने (Hefiza Police Station) के दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। संदिग्धों को देखकर पूछताछ की गई। आरोपियों पुलिस से बदसलूकी कर दी। बदमाशों को थाने चलने के लिए कहा गया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में प्रधान आरक्षक के हाथ, पांव और कमर में गंभीर वार के कारण हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि आरक्ष को मामूली चोट आई हैं। वहीं आज सुबह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बयान जारी किया है। हमलावरों से सख्ती से निपटा जाएगा, सभी के मकानों को तोडऩे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस (Police) ने सभी हमलावरों को हिरासत में ले लिया है।
एएसपी रामस्नेही मिश्रा (ASP Ramsnehi Mishra) के अनुसार प्रधान आरक्षक विजय यादव और आरक्षक विजय बहादुर (Head constable Vijay Yadav and constable Vijay Bahadur) कोहेफिजा थाने में पदस्थ हैं। बीती रात दोनों की ड्यूटी (Duty) पर चार्ली पर थी। इस दौरान वह हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) की पार्किं ग के पास पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों को कुछ बदमाश संदिग्ध अवस्था में खड़ेÞ हुए दिखाई दिए। जब दोनों पुलिसकर्मियों में आधी रात को उनके खडे होने का कारण पूछा तो वह बिफ र गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से हवलदार विजय यादव की कमर,हाथ और पांव पर हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया और फ रार हो गए। घायल हवलदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर अब उसकी हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है। पुलिसकर्मियों की चाकूबाजी की खबर लगते ही पुलिस के आला अफ सर भी मौके पर पहुंच गए थे। आरोपियों के नाम अर्ससलाम, आसेरशम, हैदर अली, जैद और मुदस्सर बताए जा रहे हैं, और पुलिस ने उन्हें रात में गिरफ्तार भी कर लिया है। बताया जाता है कि बदमाश उस समय शराब के नशे में धुत थे।

Share:

कचरा ही नहीं किया तो शुल्क काहे का

Fri Jul 23 , 2021
सिर्फ अस्पतालों ने भरा कचरा प्रबंधन शुल्क, धर्मशाला, मैरिज गार्डन, स्कूल-कॉलेज ने हाथ ऊंचे किए इन्दौर। कोरोना काल (corona period)  के दौरान शहर के उद्योगों (industries) की हालत खस्ता ( condition crisp) होने के साथ-साथ इसका असर सभी के व्यापार (business) पर पड़ा है, जिसका असर अब तक दिखाई दे रहा है। कचरा प्रबंधन शुल्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved