img-fluid

सुरेश रैना के परिवार पर हुआ जानलेवा हमला, एक करीबी की हुई मौत…..

August 29, 2020

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना (Suresh Raina) अचानक यूएई से भारत लौट आए हैं। बताया जा रहा था कि पारिवारिक कारणों की वजह से वो भारत लौटे हैं लेकिन अब खबर मिल रही है कि सुरेश रैना के परिवार पर पठानकोट में हमला हुआ है। इस हमले में उनके एक करीबी की मौत हो गई है जबकि एक घायल है।

बताया जा रहा है कि 19 अगस्त की रात को उनके परिवार पर अज्ञात हमलावरों ने घातक हथियारों से उन पर हमला किया था। जिसमें उनके अंकल की मौत हो गई जबकि उनका एक करीबी अस्पताल में एडमिट है। ये हमला तब हुआ था जब परिवार घर की छत पर सो रहा था।

वहीँ, खबर मिल रही है कि इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्‍मी हो गई हैं और हॉस्पिटल में गंभीर हालत में हैं। जबकि उनके पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई है। इस हमले में रैना के कजिन 32 साल के कौशल कुमार और 24 साल के अपिन कुमार भी काफी चोटिल हो गए हैं।

हालांकि अभी इस बारे में सुरेश रैना की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिकत बयान नहीं आया है। इस बारे में अंदेशा इस वजह से लगाया गया क्योंकि सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने 29 अगस्‍त को सोशल मीडिया इस बारे में क्लू दिया था।

विश्वनाथन ने लिखा था कि सुरेश रैना आईपीएल नहीं खेलेंगे और पूरी टीम इस समय में उनके परिवार के साथ है। बताते चले कि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के स्‍टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल (IPL 2020) का 13वां सीजन खेलने वाले थे।

Share:

18 बच्चे, पढ़ाई के 80 नए तरीके...इस टीचर ने बदल दी मध्य प्रदेश के स्कूल की तकदीर

Sat Aug 29 , 2020
शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित हुए एक टीचर ने मध्यप्रदेश के स्कूल की दिशा ही बदलकर रख दी. इस टीचर ने लड़कियों के एक प्राइमरी स्कूल को ज्ञान का केंद्र बना दिया और बुंदेलखंड स्थित इस स्कूल को अलग पहचान दिलाई. अकेले दम पर शिक्षा की मशाल बुलंद करने वाले इस टीचर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved