सीवान: बिहार में दिन दिनों अपराधियों और दबंगों का मनोबल सातवें आसमान पर है. तभी तो आए दिन दबंगों और अपराधियों द्वारा पुलिस (Bihar Police) और प्रशासन टीम पर हमले की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला बिहार के सीवान (Siwan) जिले का है, जहां दबंग मुखिया (Dabang Mukhiya) और उनके समर्थकों ने बिजली बिल वसूलने गये एसडीओ पर जानलेवा हमला करते हुये उनकी गाड़ी में आग लगा दी.
दरअसल बिजली विभाग के एसडीओ शकील अहमद (SDO Shakeel Ahmed Electricity Department) अपने दल बल के साथ सिवान जिले के दरोंदा प्रखंड के चकरी गांव में बिजली बकाया वसूली के लिए गए थे, जहां पांडेयपुर पंचायत के मुखिया निरंजन सिंह ने अपने समर्थकों के साथ एसडीओ शकील अहमद पर जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में शकील अहमद गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनका प्राथमिक उपचार महाराजगंज पीएचसी में किया गया. लेकिन, गंभीर चोट होने की वजह से एसडीओ को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं हमले के बाद बिजली एसडीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया, घटना में एसडीओ की गाड़ी पूरी तरह जल गई.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुये एसडीओ ने बताया कि जब चकरी गांव में पहुंचे तो देखा की मुखिया के एक निजी स्कूल में चोरी की बिजली जलाई जा रही है, जब वे स्कूल के कर्यलाय में गए तो उनपर मुखिया और उनके परिजनो ने अपने समर्थकों के साथ जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
जानकारी के मुताबिक मुखिया पिछले 15 सालों से बिजली बिल जमा नहीं कर रहा था और जब बिजली का बिल बढ़ गया तो मीटर बायपास करके बिजली का उयोग कर रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक एसडीओ किसी तरह से अपना जान बचाकर भागे वरना मुखिया समर्थक एसडीओ को जलती हुई गाड़ी के अंदर फेंकने का प्लान कर रहे थे. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved