देवबंद: सहारनपुर के देवबंद (Deoband of Saharanpur) पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) के काफिले पर अज्ञातों ने फायरिंग (firing) कर दी. इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल (chandrashekhar injured) हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया है. चंद्रशेखर अपनी फॉर्चूनर कार से देवबंद दौरे पर पहुंचे थे. तभी अचानकर उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. गोली उन्हें छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गई. उनकी कार पर भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है.
बताया गया है कि हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी. चंद्रशेखर की पीठ को गोली छूकर निकली है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूटे गए. फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके.
जिस समय ये हमला हुआ तब चंद्रशेखर दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे. तभी बीच रास्ते में देवबंद में उनके काफिले पर हमला हो गया. पीछे से आई हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कुल चार राउंड फायरिंग की गई.
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया, “आधे घंटे पहले चंद्रशेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली उनके पास से निकल गई. वह ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved