• img-fluid

    MP में जिंदा आदमी की शवयात्रा, अच्छी बारिश के लिए किया टोटका

  • June 27, 2021

    धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में अच्छे मॉनसून के लिए स्थानीय लोगों ने जीवित शख्स की शवयात्रा (funeral procession) निकाली है. पूरे इलाके के लोग इस दौरान शव यात्रा में शामिल हुए. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होगी.
    एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, तो वहीं कुछ जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से बेहद कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. ऐसे में यहां के लोग अच्छी बारिश के लिए टोने-टोटके का सहारा ले रहे हैं.


    धार जिले के सरदारपुर में बारिश न होने की वजह से आम आदमी के साथ-साथ किसान (Farmer) भी बेहद परेशान हैं. ऐसे में सरदारपुर के लोगों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए एक जीवित शख्स की शव यात्रा निकाली. गांव के लोगों ने मुकेश भाबर नाम के शख्स को अर्थी पर लिटाया और पूरे इलाके में उसकी शवयात्रा लेकर घूमे.

    इस शवयात्रा में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. शवयात्रा में ढोल-नगाड़ों के साथ चल रहे लोगों ने अच्छी बारिश की कामना की. स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले सालों में भी जब-जब बारिश नहीं हुई, तब यही टोटका आजमाया गया.

    स्थानीय लोगों का मानना है कि इस टोटके को आजमाने के बाद बाद अच्छी बारिश हुई थी. इस बार कम बारिश होने की वजह से पीने के पानी की कमी हो गई है. साथ ही इलाके में फसलों के लिए पानी कम हो गया है, इसलिए बारिश (rain) बेहद जरूरी है.

    गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 1 जून से 25 जून तक सामान्य से 79 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है लेकिन धार, अलीराजपुर, बड़वानी और खरगोन में अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है. अगर इन जगहों पर बारिश नहीं हुई तो किसानों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

    Share:

    Puducherry: रंगासामी सरकार के कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज, पहली बार महिला विधायक बनेगी मंत्री

    Sun Jun 27 , 2021
    पुड्डुचेरी। पुडुचेरी (Puducherry) में आज एन रंगासामी (N Rangasamy) के नेतृत्व वाले गठबंधन मंत्रिमंडल के पांच विधायकों को शपथ(Swearing-in of the cabinet) दिलाई जाएगी। उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Lieutenant Governor Tamilisai Sundararajan) की मौजूदगी में विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर 2.30 बजे उपराज्यपाल कार्यालय और राज निवास में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved