• img-fluid

    UP के मिर्जापुर में पोस्टमार्टम रूम में मृत युवती हुई जिंदा, पुलिस भी हैरान

  • June 20, 2023

    मिर्जापुर (Mirzapur)। उत्तर प्रदेश (UP) के मिर्जापुर (Mirzapur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस को एक लड़की नहर में उतराती हुई मिली थी। उसका पोस्टमार्टम (PM House) करवाने के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच परिवार ने कहा कि पहले वो डॉक्टर को दिखाएंगे. इस पर पुलिस लड़की को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची, जहां जांच के दौरान उसकी हार्ट बीट चलती पाई गई।



    मामला मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के राह कलां हऊदवा गांव का है। यहां रविवार शाम सिरसी एक लड़की नहर में उतराती मिली थी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य को दी। वो मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया। सूचना मिलते ही संतनगर की पुलिस पहुंची और लड़की को बाहर निकलवाया। इस दौरान गांव वालों ने उसकी पहचान की और परिवार को मौके पर बुलाया।

    पुलिस लड़की को मरा समझकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने कि तैयारी कर रही थी। मगर, परिजनों ने कहा कि वो बेटी को डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे। परिजनों की जिद पर पुलिस उसको लेकर पटेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, यहां डॉक्टरों ने जांच शुरू की तो पता चला कि हार्ट बीट चल रही है। इस पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और रवीना बोल उठी।

    बेटी के जिंदा होने की खबर सुनकर घर में पसरा मातम खुशियों में बदल गया। लड़की की मां रन्नो देवी ने बताया कि बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वो दो घंटे से गायब थी। कभी-कभी उसे इस तरह की दिक्कत हो जाती है। अब वह पूरी तरह से ठीक है, वहीं, लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टर गणेश शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस वाले लड़की को चेक-अप के लिए लाए थे. जांच करने पर पता चला कि उसकी धड़कन सही चल रही थी. अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

    Share:

    पाकिस्‍तान के हाल बेहाल, कराची शहर में बंद होगा खाने-पीने की चीजों का आयात

    Tue Jun 20 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad) । विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर (Karachi city) में अब खाने-पीने की चीजों (food and drink) का आयात बंद (stop import) होगा। 25 जून से इस पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। कराची होलसेल ग्रॉसर्स एसोसिएशन के सचिव फरहत सिद्दकी ने एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved