मिर्जापुर (Mirzapur)। उत्तर प्रदेश (UP) के मिर्जापुर (Mirzapur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस को एक लड़की नहर में उतराती हुई मिली थी। उसका पोस्टमार्टम (PM House) करवाने के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच परिवार ने कहा कि पहले वो डॉक्टर को दिखाएंगे. इस पर पुलिस लड़की को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची, जहां जांच के दौरान उसकी हार्ट बीट चलती पाई गई।
पुलिस लड़की को मरा समझकर पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने कि तैयारी कर रही थी। मगर, परिजनों ने कहा कि वो बेटी को डॉक्टर के पास लेकर जाएंगे। परिजनों की जिद पर पुलिस उसको लेकर पटेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, यहां डॉक्टरों ने जांच शुरू की तो पता चला कि हार्ट बीट चल रही है। इस पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और रवीना बोल उठी।
बेटी के जिंदा होने की खबर सुनकर घर में पसरा मातम खुशियों में बदल गया। लड़की की मां रन्नो देवी ने बताया कि बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वो दो घंटे से गायब थी। कभी-कभी उसे इस तरह की दिक्कत हो जाती है। अब वह पूरी तरह से ठीक है, वहीं, लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टर गणेश शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस वाले लड़की को चेक-अप के लिए लाए थे. जांच करने पर पता चला कि उसकी धड़कन सही चल रही थी. अब पूरी तरह से स्वस्थ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved