आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया है। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते नगर पालिका ने मृत कौवों को इक_ा कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच के लिए दिए, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के लेब टेक्नीशियन अंकित जैन ने सेम्पल भोपाल लेब में जांच के लिए भेजा है, वहीं नगर पालिका द्वारा लगातार मिल रहे मृत कौओं को ढूंढकर उन्हें जमीन में डंप किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर सांई मंदिर और मोतीसागर तालाब किनारे स्थित गणेश मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में कौओं के शव दिखने के बाद जागरूक लोगों द्वारा नगरपालिका को सूचना दी गई जिसके बाद आगर नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डूलगज ने पशु चिकित्सा विभाग को एक कौवे का शव विधिपूर्वक पैक करवा कर जांच के लिए भोपाल लेब भेज दिया है।
गत वर्ष भी हुई थी कौओं की मौत
गत वर्ष भी सांई मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कौवे मृत अवस्था मे मिले थे, जिनमें उस दौरान बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई थी गत वर्ष सैकड़ों की संख्या में कौओं की मौत हुई थी। साईं मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में मृत कौए मिले है इनमे से एक कौए को विधिवत रूप से पैक कर जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को दिया गया है जांच उपरांत ही उनकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
बसंत डुलगज, स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका आगर मालवा
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved