• img-fluid

    सांर्ई मंदिर क्षेत्र सहित आगर के कई इलाकों से मिल रहे मृत कौवे

  • November 29, 2021

    • एक ही दिन में 33 कौओं की हुई मौत-बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जांच के लिए भेजा गया सैंपल

    आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा में लगातार हो रही कौओं की मौत के बाद दहशत का माहौल बन गया है। बर्ड फ्लू की आशंका के चलते नगर पालिका ने मृत कौवों को इक_ा कर पशु चिकित्सा विभाग को जांच के लिए दिए, जिसके बाद पशु चिकित्सा विभाग के लेब टेक्नीशियन अंकित जैन ने सेम्पल भोपाल लेब में जांच के लिए भेजा है, वहीं नगर पालिका द्वारा लगातार मिल रहे मृत कौओं को ढूंढकर उन्हें जमीन में डंप किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर सांई मंदिर और मोतीसागर तालाब किनारे स्थित गणेश मंदिर सहित विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में कौओं के शव दिखने के बाद जागरूक लोगों द्वारा नगरपालिका को सूचना दी गई जिसके बाद आगर नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डूलगज ने पशु चिकित्सा विभाग को एक कौवे का शव विधिपूर्वक पैक करवा कर जांच के लिए भोपाल लेब भेज दिया है।



    जांच के बाद ही इस बात कि पुष्टि हो पाएगी कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू से हुई है या नहीं। नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज टीम के साथ लगातार क्षेत्र में घूमकर मृत कौओं के शव एकत्रित कर रहे हैं और उज्जैन रोड स्थित ट्रेचिंग कंपाउंड में जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना रहे हैं। इनके अनुसार क्षेत्र में अब तक करीब 33 से अधिक कौओं की मौत हो चुकी है, वहीं कई कौवे मरणासन्न अवस्था मे भी मिल रहे हैं।

    गत वर्ष भी हुई थी कौओं की मौत
    गत वर्ष भी सांई मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में कौवे मृत अवस्था मे मिले थे, जिनमें उस दौरान बर्ड फ्लू की पुष्टि भी हुई थी गत वर्ष सैकड़ों की संख्या में कौओं की मौत हुई थी। साईं मंदिर सहित अन्य क्षेत्रों में मृत कौए मिले है इनमे से एक कौए को विधिवत रूप से पैक कर जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को दिया गया है जांच उपरांत ही उनकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
    बसंत डुलगज, स्वच्छता निरीक्षक नगर पालिका आगर मालवा

    Share:

    दस दिसंबर तक विद्यार्थियों को कालेजों में जमा करना होंगे टीसी व माइग्रेशन

    Mon Nov 29 , 2021
    उज्जैन। स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को दिसंबर के पहले सप्ताह तक दस्तावेज अपने-अपने कालेजों में जमा करवाना है। उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए और टीसी व माइग्रेशन मांगे हैं। अब माइग्रेशन के लिए विद्यार्थियों ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों में आवेदन लगा रखा है। छात्र-छात्राओं को दस से पंद्रह दिन में माइग्रेशन दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved