इंदौर। सेप्टिक टैंक (Septic tank) में एक युवक की लाश (dead body) मिली। उसकी मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है।
भंवरकुआं पुलिस (Bhanwarkuan police) ने बताया कि पालदा (Palda) स्थित कुरकरे की कंपनी परिसर में बने सेप्टिक टैंक (Septic tank) से युवक की लाश निकाली गई। मृतक की पहचान वहीं काम करने वाले हिमांशु पिता राजेंद्र सक्सेना निवासी मूसाखेड़ी (Musakhedi) के रूप में हुई है। कंपनी परिसर (Company premises) में कई क्वार्टर हैं, जिनमें एक क्वार्टर हिमांशु को भी रहने के लिए दिया था। कल सेपिप्टक टैंक के पास से वहां ड्यूटी दे रहे गार्ड को जोर-जोर से आवाजें आ रही थीं। वह टैंक के पास पहुंचा तो हिमांशु अंदर गिरा मिला। उसे बाहर निकाला तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस पता लगा रही है कि हिमांशु सेप्टिक टैंक (Septic tank) में कैसे गिरा। इसी तरह सिका स्कूल (Sika school) के सामने भी एक शख्स की लाश मिली। संभवत: मामला सडक़ हादसे का लग रहा है। उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved