मुरैना। मुरैना शहर के बैरियर क्षेत्र में स्थित शराब ठेका के पास बुधवार सुबह एक युवक की लाश मिली है। युवक के सिर में गहरा जख्म है, इसलिए माना जा रहा है कि उसकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविल लाइन थाने से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर देशी शराब ठेका क्रमांक 3 के सामने रखी हुई टेबल पर एक युवक का शव सुबह सफाई करने वाले कर्मचारी को दिखा। सफाई करने वाले कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। चूंकि युवक के सिर में गहरा जख्म था, इसलिए माना जा रहा है कि युवक के सिर में सरिया या अन्य चीज से वार कर उसकी हत्या की गई है। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल की टीम पहुंची।
खास बात यह है कि जहां हत्या हुई है वहां 3 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। मृतक की शिनाख्त राजेश कड़ेरा निवासी गोपालपुरा के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की तह में जाने के लिए जानकारी जुटाने में लगी हुई है। शिनाख्त होने के बाद शव विच्छेदन के लिए भिजवाया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved