इन्दौर। इंदौर (Indore) से लापता हुए एक मजूदर की धार (Dhar) के अस्पताल (Hospital) में लाश मिली। उसके परिजनों ने हत्या की शंका जताई और अफसरों की शिकातय की है।
21 नंबवर को चितावद काकड़ में रहने वाला प्रकाश पिता गनाजी निहाले लापता हो गया था। 24 तारीख को परिजन को सूचना मिली कि उसकी लाश धार के जिला अस्पताल में है। परिजन मौके पर पहुंचे तो उसके शरीर पर मारपीट के निशान मिले। दलित समाज के नेता मनोज परमार ने जानकारी निकाली तो पता चला कि प्रकाश ने शराब के नशे में धरमपुरी क्षेत्र में किसी बस के कांच फोड़ दिए थे, जिसके बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद प्रकाश को मनावर जा रही बस पर बैठा दिया गया था। उसके बाद उसकी लाश धार के जिला अस्पताल में लावारिस की तरह मिली। शंका के आधार पर परमार सहित प्रकाश के परिजन और सैकड़ों लोगों के साथ धार एसपी सहित एएसपी और सीएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की, साथ ही धार जिला अस्पताल के लापरवाह डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की मांग की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved