• img-fluid

    गैल के इंजीनियर का शव शिप्रा नदी में मिला, देवास में होगा पीएम

  • October 18, 2023

    आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करने की तैयारी

    इन्दौर। गैल (GAIL) के लापता सीनियर इंजीनियर विनोद शर्मा (Senior Engineer Vinod Sharma) का शव तीसरे तीन सुबह शिप्रा नदी (Shipra River) में मिल गया। यह क्षेत्र देवास में होने से शव को पीएम के लिए देवास ले जाया गया है।


    परसों दोपहर गुलाबबाग कॉलोनी निवासी गैल के सीनियर इंजीनियर विनोद शर्मा किसी काम का बोलकर घर से निकले थे, लेकिन शाम तक नहीं पहुंचे। इसके चलते उनकी गुमशुदगी लसूडिय़ा थाने में दर्ज करवाई गई। उनको अपने फूफा के साथ देवास जाना था। इसके चलते पुलिस ने मांगलिया टोल की जांच की तो उनकी गाड़ी वहां से दोपहर में निकलती दिखी। इसके बाद जब परिजन देवास पहुंचे तो शिप्रा नदी के पास सर्विस रोड पर उनकी कार मिल गई। कार में पर्स मिला। उसमें एक सुसाइड नोट था। वहीं परिजनों को एक गुमटी वाले ने बताया था कि उसे एक बाइक सवार यह बताकर गया है कि एक व्यक्ति नदी में कूदा है। इस आधार पर पुलिस ने नाव से नदी में सर्चिंग शुरू की। कल दिनभर सर्चिंग जारी रही। आज सुबह कार से कुछ दूरी पर ही शिप्रा नदी में उनका शव बरामद हुआ। यह क्षेत्र देवास जिले के इंडस्ट्रियल एरिया में आता है, इसलिए शव को पीएम के लिए देवास लेकर गए हैं।

    पर्स में सुसाइड नोट मिला
    शर्मा ने सुसाइड नोट में डीजीएम मनीष प्रसाद को उनकी मौत के लिए जिम्मेदार बताया था। यह बात सामने आने के बाद गैल कंपनी के कई वरिष्ठ अधिकारी कल विनोद शर्मा के घर और शिप्रा पहुंचे और डीजीएम पर एक्शन लेने की बात कही। वहीं दूसरी ओर अब लसूडिय़ा पुलिस इस मामले में परिजनों के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर डीजीएम के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

    Share:

    स्मार्ट सिटी के दौरे पर इंदौर आए केरल के कमिश्नर की अटैक से मौत

    Wed Oct 18 , 2023
    इंदौर। केरल से स्मार्ट सिटी (smart City) का दौरा करने आई टीम के आईएएस अधिकारी (IAS officer) को होटल में हार्ट अटैक (heart attack) आ गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोच्चि की 50 सदस्यीय टीम कल इंदौर में स्मार्ट सिटी का दौरा करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved