• img-fluid

    ब्राजील में 8 महीने की लापता गर्भवती महिला की मिली लाश, गर्भ से गायब था बच्चा

  • July 09, 2021

     

    रियो डी जेनेरियो। ब्राजील (Brazil) में मर्डर (Murder) की एक अजीब घटना सामने आई है. वहां 8 महीने की गर्भवती महिला (pregnant woman) लापता हो गई. कुछ दिनों बाद पुलिस को उसकी लाश (Murder) मिली लेकिन उसका गर्भ (Womb) गायब था और पेट पर भी ऑपरेशन (Operation) का कोई निशान नहीं था. 

    8 महीने की गर्भवती थी थायसा

    रिपोर्ट के मुताबिक मृतक युवती का नाम थायसा कैंपोस डॉस सैंटोस (23) था. जो आठ महीने की गर्भवती थी. थायसा पिछले साल 3 सितंबर की रात को अचानक लापता हो गई थी. इस घटना के एक हफ्ते बाद 10 सितंबर को उसकी रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में एक रेलवे लाइन पास वह मृत पाई गई थी. उसकी लाश बुरी तरह सड़ चुकी थी.

    पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर घरवालों को सूचना दी तो उन्होंने बताया कि वह गर्भवती थी. जब पुलिस ने मृतका के शव (Murder) की मेडिकल जांच कराई तो उसका गर्भ (Womb) खाली था और पेट पर भी ऑपरेशन के कोई निशान नहीं था. ऐसे में अगर थायसा गर्भवती थी तो मौत के बाद उसकी संतान कहां गायब हो गई. यह पुलिस के लिए बड़ा सवाल बन गया. 


    शादीशुदा व्यक्ति से था रिलेशन

    पुलिस की जांच में पता चला कि थायसा अपने दो बच्चों के साथ पति से अलग हो गई थी. इसके बाद वह एक शादीशुदा व्यक्ति से रिश्ते में थी. जिससे वह तीसरी बार भी गर्भवती हो गई थी. 

    जांच के बाद ब्राजील (Brazil) की पुलिस ने दावा किया है कि उसकी संतान को किसी भी ऑपरेशन के जरिए पेट से बाहर नहीं निकाला गया था. यानी थायसा ने प्राकृतिक रूप से संतान को जन्म दिया था. पुलिस ने दावा किया है कि युवती ने मरने से पहले स्वाभाविक रूप से बच्ची को जन्म दिया और शायद उसी बच्ची के लिए युवती की हत्या कर दी गई हो. 

    मर्डर के दौरान लेबर पेन बनने की आशंका

    रियो डी जेनेरियो स्टेट यूनिवर्सिटी (Rio de Janeiro State University) के फॉरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट ने आशंका जताई कि जब महिला का मर्डर किया जा रहा था, तभी महिला को लेबर पेन (labor pain) बना और उसने उसी दौरान संतान को जन्म दे दिया हो. उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. बहरहाल पुलिस अभी अंधेरे में ही है. उसे अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं थायसा की मां का कहना है कि शायद उनकी नवासी जीवित है. 

    Share:

    चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने में क्या हर्ज

    Fri Jul 9 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक कश्मीर के गुपकार गठबंधन ने अपना जो संयुक्त बयान जारी किया है, उसमें मुझे कोई बुराई नहीं दिखती। प्रधानमंत्री के साथ 24 जून को हुई बैठक के बाद यह उसका पहला बयान है। इस बयान में कहा गया है कि 24 जून की बैठक ‘निराशाजनक’ रही लेकिन उनका अब यह कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved