• img-fluid

    घर में लटक रही लाश… दिल्ली पुलिस को आया फोन, महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी

  • November 07, 2023

    नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री नगर में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक महिला कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली. मृतक महिला का नाम प्रीति है. उसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है.

    एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 6 नवंबर की रात एक युवक ने फोन किय़ा कि एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. महिला के घर का दरवाजा बाहर से बंद था. पुलिसकर्मियों ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे कमरे का दरवाजा खोला. पुलिस जब अंदर गई तो महिला का शव फंदे पर लटक रहा था.


    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सबसे पहले महिला का शव मकान मालिक कपिल गुप्ता ने देखा था. उन्होंने ही पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी थी. अधिकारी ने बताया कि महिला को फंदे से उतारकर उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया है. महिला ने जिस चुन्नी से फांसी लगाई है, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मौके से मोबाइल मिला है. लेकिन, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. महिला अपनेबैचमेट्स के साथ रहती थी. लेकिन जब पुलिस पहुंती तो वह कमरे में अकेले मौजूद थी. पुलिस को शक है कि निजी कारणों से कांस्टेबल ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने महिला के परिजन को घटना की जानकारी दे है. वहीं, इस घटना से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ की है.

    Share:

    बड़े पर्दे पर सोनिया गांधी के रोल में दिखेंगी ये एक्ट्रेस, फर्स्ट लुक ने किया हैरान

    Tue Nov 7 , 2023
    डेस्क: साउथ फिल्म यात्रा साल 2019 में आई थी. ये एक पॉलिटिकल फिल्म थी जिसे रिलीज होने के बाद काफी लोकप्रियता मिली थी. फिल्म में आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी की कहानी दिखाई गई थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. इसमें सोनिया गांधी के रोल को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved