img-fluid

सिरपुर तालाब में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या में उलझी

November 08, 2022

इंदौर।  सिरपुर तालाब (Sirpur pond) में लाश (corpse) मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस (police) जांच कर रही है कि वह आत्महत्या (suicide) के मकसद से तालाब (pond) में कूदा या फिर उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया। चंदन नगर पुलिस (Chandan Nagar police) ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 साल के आसपास है।


आज सुबह शव तालाब में तैरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर आसपास के इलाकों में उसकी शिनाख्त की कोशिश की। पुलिस पहले तो मृतक के परिजन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा कि यह हत्या या फिर आत्महत्या का मामला है। उधर खुडैल पुलिस ने बताया कि मंडलेश्वर के रहने वाले राजेश पिता बंशीलाल की लाश सनावदिया के पास मिली। वह सनावदिया में ही रहकर मिस्त्री का काम करता था। आशंका है कि उसकी मौत सडक़ हादसे में हुई। वह बाइक से साथी के साथ जा रहा था, तभी किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। उसके साथी का अभी तक पता नहीं चल पाया है। भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि बिचौली मर्दाना के रहने वाले शिवनाथसिंह सोलंकी के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसका शव पालदा के खंडेलवाल कंपाउंड में फांसी के फंदे पर लटका मिला। संभवत: उसने घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या की होगी।

Share:

श्रीराम के परम भक्त थे 'रामायण' के रावण, भगवान को अपशब्द कहने पर ऐसे करते थे पश्चाताप

Tue Nov 8 , 2022
मुंबई। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘रावण’ का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का आज ही के दिन साल 1938 में इंदौर में जन्म हुआ था। यूं तो अरविंद त्रिवेदी ने 300 से ज्यादा सामाजिक और पौराणिक फिल्मों में अभिनय किया था। लेकिन, उन्हें प्रसिद्धि रावण का किरदार निभाने पर मिली थी। बता दें कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved