इंदौर, विजय मोदी। इंदौर (Indore) के एरोड्रम थाना क्षेत्र (Aerodrome Police Station Area) के दुर्गा नगर में उज्जैन जिले के बड़नगर (Badnagar in Ujjain district) का रहने वाला अंकित बजरंगी (Ankit Bajrangi) का शव संदिग्ध अवस्था मे पवन लिम्बोडिया नामक व्यक्ति के घर में पाया गया है। एरोड्रम थाना क्षेत्र के ACP राजीव भदौरिया (ACP Rajeev Bhadauria) के अनुसार, मृतक के कमर के नीचे गहरी चोट आई है, जिसमे चाक़ू के निशान पाए गए है।
घर मे उपस्थित महिला के द्वारा पुलिस को बताया गया कि मृतक ने स्वयं अपने आपको चोट पहुचाई है, महिला को भी इस दौरान चोट आई है, मृतक अर्ध नग्न अवस्था में पाया गया है, इस प्रकरण में ओर जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संधिग्ध दिखाई दे रहा है, मृतक आज ही इन्दोर आया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved