सिंगरौली। नार्दर्न कोलफील्ड्स लि. (एनसीएल) की खड़िया परियोजना में कंपनी के अधिकारी की रविवार दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में नाली मे लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त एनसीएल की जयंत परियोजना के उप प्रबंधक (कार्मिक) राधा मोहन के तौर पर की गई है। बताया जाता है कि इससे पहले राधा मोहन खड़िया मे ही पदस्थ थे। उसके उनका स्थानांतरण जयंत के लिए हो गया था, परंतु आवास खड़िया मे ही था और खड़िया से ही जयंत मे नियमित रूप से ड्यूटी करते थे। एनसीएल के अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में नाली मे लाश मिलने की घटना की वस्तुस्थिति को लेकर फिलहाल अब तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई। विदित हो कि एनसीएल की खड़िय परियोजना उत्तर प्रदेश की सीमा में स्थित है। शक्तिनगर पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।