लाश की शिनाख्त नहीं हुई, आसपास की बस्तियों में शिनाख्ती की कोशिश
इन्दौर। आज सुबह 6 बजे हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित एमआर-10 क्षेत्र में नाले में एक व्यक्ति की औंधे मुंह तैरती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मॉर्निंग वॉक करने वालों लोगों ने लाश तैरती देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव को निकाला और शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
युवक की हत्या संपत्ति विवाद या लेन-देन में
बीते दिनों देपालपुर के मुंडला में पुलिया के नीचे नहर में शाहिद अली निवासी मुंडला की लाश मिली थी। इसमें पुलिस संपत्ति और लेन-देन के विवाद को लेकर हत्या होना मान रही है। बताया जा रहा है कि शाहिद के माता-पिता नहीं है। उसे बड़े पापा ने पाला था। शाहिद की शादी हो चुकी है। बच्चे नहीं हैं। एक बड़ा भाई है, जिसकी शादी नहीं हुई है। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कोई ऐसा शख्स कर या करवा सकता है जो उसकी संपत्ति हड़पना चाहता हो, क्योंकि उसके न तो अभी बच्चे हुए हैं और न ही उसके भाई के। कल पुलिस ने शाहिद की पत्नी से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं लगी। यह बात भी सामने आ रही है कि शाहिद रुपए के लेन-देन का काम भी करता था। उसने कई दोस्तों को रुपए भी दे रखे थे। संभवत: किसी की नीयत खराब हुई हो। पुलिस शाहिद के मोबाइल की कॉल डिटेल भी निकलवा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved