भोपाल। मल्टी इंद्रा नगर में रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक की ट्रेन कटिंग में मौत हो गई है। वह नशे का आदी था। बीती देर रात घर से बिना बताए लापता हो गया था। बागसेवनिया पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय सोनू गाठे रामकिशन गाठे मल्टी इंद्रा नगर में रहता था। वह नशे का आदी था। शुक्रवार शाम को भी उसने खूब शराब पी थी। रात में दस बजे के करीब घर के बाहर टहल रहा था, इसके बाद वह अचानक लापता हो गया। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार सुबह उसकी लाश बागसेवनिया थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी पर मिली है। आशंका है कि शराब के नशे में वह पटरी पार कर रहा होगा, तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद कल ही परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं वह किसी से नाराज होकर खुदकुशी तो नहीं की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved