• img-fluid

    रिलायंस के रिटायर्ड अफसर और पत्नी का शव मिला, इंदौर से हनुवंतिया टापू पर छुट्टियां मनाने आए थे, बैकवाटर में डूब गए

  • October 14, 2024

    इंदौर । खंडवा के हनुवंतिया टापू पर छुट्टियां मनाने आए एक बुजुर्ग दंपती की जलाशय में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बैकवाटर से रेस्क्यू कर दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। बुजुर्ग इंदौर में रिलायंस कंपनी से जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। घटन सोमवार करीब 10 बजे की है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने इस केस को एक्सीडेंटल माना है। मृतकों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई निवासी डायमंड स्वेक्यर (निरंजनपुर) थाना लसुडिया इंदौर के रूप में हुई हैं।

    एमपी टूरिज्म के रिसोर्ट में रुके थे दंपती मूंदी पुलिस के मुताबिक दंपती ने एमपी टूरिज्म के रिसोर्ट में 102 नंबर के कॉटेज की ऑनलाइन बुकिंग की थी। वो 12 अक्टूबर की शाम 4 बजे कार से रिसोर्ट पहुंचे थे। दो दिन से रिसोर्ट में रूके हुए थे। सोमवार सुबह के समय उनके साथ हादसा हुआ हैं।

    रिसोर्ट के मैनेजर को दिखी लाश

    सोमवार सुबह क्रूज के पास एमपीटी के मैनेजर को एक महिला की लाश दिखी। स्टाफ ने शिनाख्त की कि को पता चला महिला उनके रिसोर्ट में ठहरी हुई थी। जब कॉटेज में जाकर देखा तो उनके पति गायब थे। इसके बाद बैकवाटर में सर्चिग के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। एसडीआरएफ ने करीब 3 घंटे तक सर्चिग की। शाम 4 बजे भगवान सिंह का शव बरामद हुआ।


    एसपी बोले- सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं

    एसपी मनोज राय ने बताया कि दंपती दशहरे के दिन आकर रुके थे। घटना के बाद CCTV चेक किए तो आज सुबह 6 बजे रिसॉर्ट के बाहर दिख रहे हैं। कुछ देर बाद वे आउटर एरिया में निकल गए। सुबह 10 बजे क्रूज के पास जूते और एक डेडबॉडी मिली थी। SDRF ने सर्चिग कर दूसरी डेडबॉडी निकाली। घटनास्थल का निरीक्षण किया है। ऐसा लग रहा है कि यह एक्सीडेंटल घटना हो सकती है। फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। कैंपस के CCTV सहित दंपती के मोबाइल डेटा को सर्च किया जाएगा। फिलहाल एफएसएल जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है।

    बेटियां अमेरिका में डॉक्टर, भाई-साले का परिवार पहुंचा

    चौकी प्रभारी राधेश्याम मालवीय के मुताबिक, सूचना के बाद मृतक के परिजन भी हनुवंतिया पहुंच गए हैं। भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ आया है। दंपती की दो बेटियां हैं, दोनों अमेरिका में डॉक्टर हैं। दंपती दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे। सोमवार शाम को वापस इंदौर लौटने वाले थे।

    Share:

    Successful landing of the world's most powerful rocket from space

    Mon Oct 14 , 2024
    New Delhi: Elon Musk and his company SpaceX are once again in the headlines and the reason for this is their Starship rocket. This rocket has proved to be a star like its name. On Sunday, SpaceX conducted the fifth test of its most powerful rocket Starship, which has been successful. The special thing about […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved