बक्सर/ बलिया/ गाजीपुर। बिहार के बक्सर (Buxar of Bihar) और यूपी के बलिया व गाजीपुर (Ballia and Ghazipur of U.P.) में 24 घंटे में 206 शव गंगा से निकाले गए(206 bodies recovered from Ganga in 24 hours)। सभी शवों को अधिकारियों की मौजूदगी में गंगा किनारे ही गड्ढा कर दफनाया गया। इनमें सबसे अधिक शव गाजीपुर (Ghazipur) में निकाले गए। यहां गंगा से 73 शव निकाले गए। बक्सर(Buxar) में 71 और बलिया (Ballia) में 62 शवों को निकालकर दफनाया गया है। एक साथ इतनी लाशें देखकर लोगों में कोरोना का खौफ और दहशत की स्थिति है। ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों लाशें तो आगे के जिलों में बह गई हैं।
बक्सर (Buxar) के चौसा श्मशान घाट के पास सोमवार को 30-35 लाशें देखी गईं थीं। लेकिन जब जिला प्रशासन की टीम लाशों को नाव से निकलवाने के लिए मंगलवार को पहुंची तो 71 शव निकाले गये। डीएम अमन समीर ने बताया कि सभी शवों का डीएनए सैंपल लिया गया है। शव के तीन-चार दिन पुराने होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सका। कोविड जांच के लिए स्वाब भी नहीं लिया जा सका। गंगा तट पर ही शवों को मिट्टी में दफना दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved