सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा अपने परमाणु जखीरे को बढ़ाने के एलान के बाद दक्षिण कोरिया (South Korea) ने भी अपनी सुरक्षा के लिए सैन्य क्षमता को आगे बढ़ाने की बात कही है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया से लांच की जाने वाली मध्यम दूरी की मिसाइलों से बचाव के लिए अपनी सैन्य क्षमता को और अधिक उन्नत बनाएगा।
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह इस साल सबमरीन से लांच की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का पानी के भीतर ह्युनमू-2बी का परीक्षण करेगा, जिसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर है। पिछले साल ही इस मिसाइल का जमीन से परीक्षण किया गया था।
हालांकि दक्षिण कोरिया ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो इसके लिए किस तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कोरिया इस पूरे प्रायद्वीप में शांति चाहता है। लेकिन अपनी रक्षा और सुरक्षा उसकी सबसे पहली प्राथमिकता है। इसके लिए वो अपने प्रयास निरंतर जारी रखेगा।
बता दें कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने हाल ही में पार्टी की बैठक के दौरान कहा था कि अमेरिका से किसी समझौते पर नहीं पहुंचने के बाद वे अब दोबारा परमाणु हथियारों की ताकत को बढ़ाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved