img-fluid

किम जोंग से निपटने के लिए द. कोरिया ने बनाई रक्षा नीति

January 15, 2021


सियोल। उत्तर कोरिया (North Korea) द्वारा अपने परमाणु जखीरे को बढ़ाने के एलान के बाद दक्षिण कोरिया (South Korea) ने भी अपनी सुरक्षा के लिए सैन्य क्षमता को आगे बढ़ाने की बात कही है। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वो उत्तर कोरिया से लांच की जाने वाली मध्यम दूरी की मिसाइलों से बचाव के लिए अपनी सैन्य क्षमता को और अधिक उन्नत बनाएगा।

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह इस साल सबमरीन से लांच की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का पानी के भीतर ह्युनमू-2बी का परीक्षण करेगा, जिसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर है। पिछले साल ही इस मिसाइल का जमीन से परीक्षण किया गया था।

हालांकि दक्षिण कोरिया ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वो इसके लिए किस तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण कोरिया इस पूरे प्रायद्वीप में शांति चाहता है। लेकिन अपनी रक्षा और सुरक्षा उसकी सबसे पहली प्राथमिकता है। इसके लिए वो अपने प्रयास निरंतर जारी रखेगा।

बता दें कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने हाल ही में पार्टी की बैठक के दौरान कहा था कि अमेरिका से किसी समझौते पर नहीं पहुंचने के बाद वे अब दोबारा परमाणु हथियारों की ताकत को बढ़ाएंगे।

Share:

एक बार फिर बदलने जा रही है आपकी Caller Tune, अब नहीं सुनाई देगी 'Big B' की आवाज

Fri Jan 15 , 2021
नई दिल्‍ली । 2020 के जाने के साथ ही कोरोना वायरस (Corona virus) से जुड़ी तमाम अच्छी खबरें सामने आने लगी हैं. एक ओर जहां 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगनी शुरू हो रही है वहीं दूसरी ओर अब कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार भी काफी कम हो चली है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved