• img-fluid

    DDCA elections: रोहन जेटली ने दूसरी बार लहराया जीत का परचम, कीर्ति आजाद हारे

  • December 17, 2024

    नई दिल्ली. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) चुनाव (elections) में लगातार दूसरी बार रोहन जेटली (Rohan Jaitley) ने बाजी मार ली है. वह एक बार फिर डीडीसीए के अध्यक्ष (Chairman) चुन लिए गए. उन्हें 1577 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कीर्ति आजाद (Kirti Azad) को सिर्फ 777 वोट ही मिले हैं.

    डीडीसीए में अध्यक्ष पद के अलावा अन्य सभी पदों पर रोहन जेटली ग्रुप के सदस्यों ने ही जीत का परचम लहराया. उपाध्यक्ष पद के लिए शिखा कुमार ने राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार अग्रवाल को पटखनी दी. शिखा कुमार को 1246 वोट मिले जबकि राकेश कुमार को 536 और सुधीर कुमार को 498 वोट पड़े.


    इसी तरह सचिव पद पर अशोक शर्मा ने जीत दर्ज की. कोषाध्यक्ष पद पर हरीश सिंगला ने जीत दर्ज की. उन्हें 1049 वोट मिले जबकि संयुक्त सचिव पद पर अमित ग्रोवर जीते.

    बता दें कि डीडीसीए का चुनाव 13, 14 और 15 दिसंबर को हुआ था. इस दौरान 2413 सदस्यों ने वोट डाला था. किसी उम्मीदवार को जीत दर्ज करने के लिए 1207 वोटों की जरूरत होती है. यह चुनाव तीन पैनलों के बीच हुआ, जिसमें एक पैनल रोहन जेटली का था जो मौजूदा अध्यक्ष हैं जबकि दूसरा पैनल कीर्ति आजाद का था. तीसरा पैनल विनोद तिहारा का था.

    कौन हैं रोहन जेटली?
    रोहन जेटली भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे अरुण जेटली के बेटे हैं. रोहन ने भारत से कानून की डिग्री ली है और कॉर्नेल यून‍िवर्स‍िटी से मास्टर ऑफ लॉ (एलएलएम) किया है. वह एक प्रैक्टिसिंग वकील हैं जो सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंड‍िया और दिल्ली हाइकोर्ट में केसेस की पैरवी करते हैं.

    मार्च 2024 में रोहन को दिल्ली हाइकोर्ट में के लिए केंद्र सरकार के स्थायी वकील (स्टैंड‍िंग काउंस‍िल) के रूप में नियुक्त किया गया था. बता दें कि रोहन जेटली के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली 14 सालों तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे.

    Share:

    Video: सालगिरह पर 82 साल की उम्र में जितेंद्र-शोभा ने लगाए ठुमके

    Tue Dec 17 , 2024
    मुंबई। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कपूर (Jitendra Kapoor) ने धूमधाम से अपनी 50वीं सालगिरह मनाई। उन्होंने अपने नाती-पोते, परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी पत्नी शोभा कपूर से शादी की। सामने आए वीडियो में कपल एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं फंक्शन में मौजूद सेलेब्स कपल के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved