नई दिल्ली)। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव में भाजपा को प्रचंड़ जीत मिलने पर गुप्ता ने कि राष्ट्रवादी शक्तियों का उदय हुआ और भाजपा के प्रत्याशियों को जीत मिली। यह जीत एक पार्टी की जीत नहीं है बल्कि भारत के हर उस नागरिक की जीत है जिसने अखंड भारत का सपना देखा था।
गुप्ता ने कहा कि स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती एक सफल वकील थे और तथा काफी नाम-प्रसिद्धि प्राप्त की लेकिन देश को सर्वोपरि रखते हुए निर्भीक होकर स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया और अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन कर मुखरता से रॉलेट एक्ट का विरोध किया। आज जब हम सरस्वती के बारे में पढ़ते हैं तो स्फूर्ति मिलती है। वे ऐसे महान् युगचेता महापुरुष थे, जिन्होंने समाज के हर वर्ग में जनचेतना जगाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पहले मुगलों ने फिर अंग्रेजों ने बहुत कोशिश कि हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासतों को चोट पहुंचाने की लेकिन असफल रहे।
राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा गुप्ता ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व मिला और उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण के 500 वर्षों के संघर्ष को साकार बनाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत जरूरी है कि आने वाली पीढ़ियां स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के संघर्ष और उनके बलिदान के बारे में जाने और उनके आदर्शों से प्रेरणा लें। इस क्रम में पार्क में स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती जी की जीवनी के शिला पट्ट लगाना सराहनीय कदम है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved