इंदौर। यातायात अधिकारियों की हर हफ्ते होने वाली समीक्षा बैठक के बाद दिए जाने वाले ‘ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक’ पुरस्कार के बाद अब ट्रैफिक डीसीपी ने पुरस्कृत होने वाले जवानों और उनके परिवार के लिए फिल्म देखने की व्यवस्था भी है। ये हौसला बढ़ाने के साथ ही अगले दिन दोगुनी ऊर्जा के साथ वापस ड्यूटी पर लौटने के लिए है।
कल यातायात पुलिस के अधिकारियों ने इसी कड़ी में एएसआई अनिल शर्मा, प्रधान आरक्षक मजरुल हक कुरैशी, महिला आरक्षक श्रेया भगवते को ‘ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर ऑफ द वीक’ से सम्मानित किया। इन्हें इनके परिजनों ने अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मानित किया। पिछले पांच सप्ताह से इस कार्य की शुरुआत की गई है, जिसे टीम का हौसला बढ़ाने के लिए लगातार जारी भी रखा जा रहा है। इनके अलावा बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए महिला आरक्षक निकिता मायच, टोनिका मौर्य और सरिता बिलवार (वायरलेस ऑपरेटर) को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। इन सभी के लिए परिवार के साथ कल फिल्म देखने की व्यवस्था भी की गई।
धूप से बचकर ड्यूटी की सलाह- तेज धूप और लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर दोपहर में ट्रैफिक सिग्नल का समय कुछ सेकंड कम किया है। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और जवानों को इलेक्ट्रोल दिया जा रहा है, साथ ही धूप से बचकर ड्यूटी करने की सलाह भी टीम को दी गई है। आज सुबह लू और धूप से बचने के लिए टीम को होम्योपैथी दवाइयों का वितरण भी किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved