• img-fluid

    12 साल तक के बच्चों के लिए भारत बायोटेक के टीके को DCGI ने शर्तों के साथ दी मंजूरी

  • December 26, 2021

    नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी खुशखबरी आई है। देश में अब 18 से 12 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।


    देश को पहली स्वदेशी कोरोना रोधी वैक्सीन देने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने 2 से 18 साल तक के बच्चों पर टीके का ट्रायल किया है। कंपनी का का दावा है कि उसका टीका 2 साल तक के बच्चों पर प्रभावी और सुरक्षित है। कंपनी बच्चों पर ट्रायल का डेटा ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई को सौंप चुकी है। हालांकि डीसीजीआई ने पहले चरण में 12 साल तक के बच्चों को ही टीका लगाने की मंजूरी दी है।

    बच्चों के लिए वैक्सीन को मंजूरी ऐसे समय पर दी गई है, जब देश में जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 400 से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। देश में अभी तक 18 या इससे अधिक उम्र के लोगों को ही कोरोना टीका लगाया जा रहा है।

    Share:

    आप 60 वर्ष से ऊपर आयु के कॉ-मॉरबिडिटी से पीड़ित हैं, तो जानिए प्रधानमंत्री ने आपके लिए क्या घोषणा की है

    Sun Dec 26 , 2021
    नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को राष्ट को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने बुजुर्गों और बच्चों के लिए बड़े ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि आने वाले नए साल में 10 जनवरी से Precaution Doses देने का काम देश में शुरू किया जाएगा. यह Precaution Doses […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved