• img-fluid

    कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पीसीसी नहीं डीसीसी तय करेगी

  • December 11, 2020

    • नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा और कांग्रेस में तैयारियां हुई तेज

    भोपाल। मप्र में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही ना हुआ हो, लेकिन भाजपा और कांग्रेस ने चालें चलना तेज कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनाव में जीत का जो फॉर्मूला ईजाद किया है, उसके तहत उम्मीदवार का चयन पीसीसी नहीं करेंगी। ये अधिकार डीसीसी यानि डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस कमेटी को दे दिया गया है। वो स्थानीय स्तर पर उम्मीदवारों को चुनेगी। डीसीसी की सिफारिश पर ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी। नगरीय निकाय चुनाव में महापौर-अध्यक्ष पद के आरक्षण के बाद कांग्रेस पार्टी में सरगर्मी तेज हो गई हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देवास, इंदौर सहित कई जिला अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर मंथन किया। कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि स्थानीय स्तर पर ही उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा है, नगरीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी अलग-अलग कमेटियों का गठन करने जा रही है। इस चुनाव में 50 फीसदी महिलाओं और ज्यादातर युवाओं को मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों के चयन के लिए जिला इकाइयों को निर्देश जारी किए गए हैं।

    कमलनाथ की अग्नि परीक्षा
    28 विधानसभा सीटों के लिए हुए उप चुनाव के बाद अब पीसीसी चीफ कमलनाथ की अग्नि परीक्षा प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय के चुनाव में होगी। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। बताती हैं कि छोटे शहरों की सरकारों के लिए मचने वाला घमासान किसी बड़े चुनाव से कम नहीं है।

    भाजपा का दम
    नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की रणनीति पर भाजपा ने निशाना साधा है। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी को जवाब दे चुकी है। पिछली बार हुए नगरीय निकाय चुनाव में भी ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था और इस बार फिर से बीजेपी का झंडा फहराने वाला है।निकाय चुनाव के लिए राष्ट्रीय महासचिव से लेकर प्रदेश पदाधिकारी तक करेंगे रायशुमारी।

    मैदानी मोर्चा संभालेंग वासनिक
    निकाय चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस मैदानी तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक, सचिव सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी सहित प्रदेश पदाधिकारी जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होगी और उसमें निकाय चुनाव की रणनीति के साथ संगठन में परिवर्तन को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस ने इस बार प्रत्याशी चयन के लिए जिला स्तर पर समितियां बनाई हैं। जो सहमति के आधार पर पैनल की जगह एक नाम तय करके औपचारिक घोषणा के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सूची भेजी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश के प्रभारी मुकुल वासनिक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भोपाल, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छहरपुर, पन्नाा, दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडेारी, नरसिंहपुर, कटनी, सिंगरौली, सीधी, सतना और रीवा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वे भोपाल, विदिशा और रायसेन के जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ निकाय चुनाव को लेकर बैठक करेंगे। उधर, प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों ने जिलों में बैठक में सिलसिला शुरू कर दिया है। विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि ब्लॉक और वार्ड स्तर पर समन्वय समिति बनाई जा रही है। पार्टी पूरी दम के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी।

    Share:

    जनवरी से पुराने वाहनों पर भी फास्टैग अनिवार्य

    Fri Dec 11 , 2020
    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए भोपाल। टोल टैक्स पर कैश लाइन की वजह से लगने वाले जाम को अब पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने एक जनवरी से 1 दिसंबर 2017 से पहले बिक्री हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved