img-fluid

IPL 2022: DC को RCB से हाथ मिलाने के लिए किया गया था मना, जानिए पीछे की वजह

April 18, 2022


नई दिल्‍ली: दिल्‍ली कैपिटल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2022 के खेले गए मुकाबले में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से एक अनुरोध किया गया था. मैच से पहले बीसीसीआई ने कथित तौर पर ऋषभ पंत की दिल्‍ली को आरसीबी के किसी भी खिलाड़ी से हाथ न मिलाने के लिए कहा था. दरअसल ये अनुरोध बचाव को ध्‍यान में रखते हुए किया गया था.

इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के अनुसार बोर्ड ने ऐसा सर्कुलर दिल्‍ली की टीम में कोरोना का मामला आने के कारण जारी किया था. दरअसल दिल्‍ली के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड 19 पॉजीटिव पाए गए, जिससे पूरी टीम को क्‍वारंटीन होने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि किसी भी खिलाड़ी का आरटी पीसीआर टेस्‍ट पॉजीटिव नहीं आया, मगर बोर्ड ने एहतियात के तौर पर निर्देश जारी किए.


कोरोना महामारी पिछले सीजन बीसीसीआई का सिरदर्द बन गई थी. पिछले सीजन काफी खिलाड़ी इस वायरस की चपेट में आ गए थे. जिसकी वजह से बोर्ड को टूर्नामेंट बीच में ही रोकना पड़ गया. हालांकि इस बार वायरस का खतरा न के बराबर है, मगर बोर्ड इसके बावजूद कोई खतरा नहीं उठाना चाहता.

दिल्‍ली और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने 16 रन से मुकाबला अपने नाम किया था. दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी खेलकर आरसीबी की जीत में बड़ा योगदान दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में दिल्‍ली निर्धारित ओवर में 173 रन ही बना सकी. जोश हेजलवुड ने 28 रन पर 3 विकेट लिए.

Share:

Baba Siddiqui की इफ्तार पार्टी में पहुंचे सलमान से किंग खान तक

Mon Apr 18 , 2022
बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) अपनी वार्षिक इफ्तार पार्टी की वजह से चर्चा में हैं। रविवार को बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी  (zeeshan siddiqui)ने मुंबई के ताज होटल में अपनी वार्षिक इफ्तार पार्टी (annual iftar party) का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड के सितारों ने चार-चांद लगा दिए   […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved