img-fluid

DC vs RR: संजू सैमसन को मैच के बीच ही अंपायरों ने दे डाली चेतावनी, आखिर क्या था मामला

  • April 17, 2025

    नई दिल्ली । आईपीएल 2025(ipl 2025) में राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) ने दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के खिलाफ अपना मैच सुपर ओवर(match super over) में गंवा दिया। इसके अलावा राजस्थान की टीम को एक और झटका लगा। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को इस मैच में अंपायर की जबर्दस्त डांट सुनने को मिली। यह वाकया दिल्ली कैपिटल्स की पारी के अंतिम ओवर में हुआ। यह ओवर जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 189 रन बनाए। राजस्थान ने भी 189 रन बनाए थे। बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में यह मुकाबला जीत लिया।

    अंतिम ओवर का मामला


    दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे। सामने बल्लेबाजी कर रहे थे आशुतोष शर्मा। जोफ्रा आर्चर ने अंतिम गेंद स्लोअर बाउंसर डाली। अंपायर ने इसे तत्काल वाइड दे डाला। इसके साथ ही अंपायर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पास पहुंचे और उन्हें चेतावनी दे डाली। तुरंत तो यह समझ नहीं आया कि आखिर मामला क्या है? रीप्ले देखने के बाद समझ आया कि संजू सैमसन तकरीबन तीस गज की सर्किल की सीमा पर खड़े थे। इसको लेकर ही अंपायरों ने संजू सैमसन को वॉर्निंग दी थी। इसके बाद संजू सैमसन ने अंपायर से अपनी सफाई पेश की।

    कमेंट्री बॉक्स में चर्चा

    इसको लेकर कमेंट्री बॉक्स में भी चर्चा हुई। कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने कहाकि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। आपको ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां से आप गेंद को कैच कर सकें। आप इस तरह से सर्किल पर जाकर नहीं खड़े हो सकते हैं। भले ही गेंदबाजी जोफ्रा आर्चर कर रहे हों। ग्रीम स्वान ने अनुमान लगाया कि अब संजू सैमसन अंपायर से यही कह रहे होंगे कि जोफ्रा 147 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। इसलिए मुझे वहां पर खड़े होना पड़ा। लेकिन सिर्फ एक गेंद के लिए आप ऐसा नहीं कर सकते हैं। यह विकेट अचानक से वाका का मैदान नहीं बन गया है।

    Share:

    शर्मिला टैगोर ने बताया अमिताभ-जया ने क्यों साइन की थी फिल्म 'चुपके चुपके

    Thu Apr 17 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) ने हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म चुपके चुपके से जुड़ी यादें शेयर कीं। ये फिल्म अब 50 साल पूरे कर चुकी है, लेकिन शर्मिला (Sharmila Tagore) आज भी इसकी शूटिंग के हर पल को याद करती हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved