द्वारकापुरी क्षेत्र में नाबालिग को बंधक बनाकर की थी वारदात
इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट शंका के घेरे में है। पुलिस ने इस मामले में केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन शंका है कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी वारदात हो नही सकती। हालांकि यह भी हो सकता है कि वारदात हुई ही न हो।
द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के गुरुशंकर कालोनी में 14 साल की लडक़ी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करते हुए बदमाश 45 हजार नकदी और सोने की झुमकी लूट ले गए। लडक़ी के पिता संतोष विश्वकर्मा काम पर चला गया था। मां अस्पताल में थी। लडक़ी घर पर अकेली घर के बाहर पोछा लगा रही थी। लडक़ी का कहना है कि पीछे से दो बदमाश आए और डरा-धमकाकर मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में ले गए। बदमाशों के तीन अन्य साथी भी थे। एक के हाथ में पतरे की पेटी, सभी काले कपड़े पहने हुए थे। एक बदमाश ने लडक़ी के सामने चाकू अड़ा रखा तो उससे पूछ रहे थे कि पैसे और जेवर कहां रखे हैं, जिसके बाद वे लूटपाट कर भाग गए। दिनभर विश्वकर्मा का परिवार लुटेरों की तलाश करता रहा, लेकिन उनका पता नहीं चला। बाद में थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। द्वारकापुरी पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट कराने वालों ने जो घटना बताई, उस पर केस तो दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओ की मदद पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास भी किया जा रहा है, लेकिन लूट की जो कहानी बताई जा रही है, उस पर संदेह है। पहला तो दिनदहाड़े ऐसी वारदात नहीं हो सकती। दूसरा लड़क़ी के बयानों में कुछ विरोधाभास भी आ रहा है। आसपास के लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन उन्हें भी घटना के बारे में जानकारी नहीं है। एक अन्य विरोधाभास यह आ रहा है कि लॉकअप का ताला भी नहीं तोड़ा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved