img-fluid

नलखेड़ा में हुई दिनदहाड़े लूट का हुआ खुलासा

January 15, 2023

  • पांच आरोपी सहित आभूषण व नगदी जब्त

नलखेड़ा। नलखेड़ा में हुई दिनदहाड़े लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी राकेश सगर ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा। लुटेरी गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त अवैध देशी पिस्टल मोटर सायकल व लुटे गए 25 हजार व जेवरात बरामद किये बरामद। वारदात का मास्टरमाइंड फरियादी का बाटेदार निकला। शनिवार को स्थानीय पुलिस थाने पर एसपी राकेश सगर, एसडीओपी पल्लवी शुक्ला एवं थाना प्रभारी संतोष पाठक द्वारा एक प्रेस वार्ता कर नगर में गत 26 दिसम्बर को दिनदहाड़े अपने ही घर में एक महिला को बंधक बनाकर की गई लूट की वारदात का खुलासा किया गया। एसपी श्री सगर ने बताया कि वारदात में कुल 5 आरोपी शामिल थे जिनमें 2 इंदौर 2 नलखेड़ा थाना क्षेत्र व 1 माचलपुर निवासी है। पांचों आरोपियों रवि पिता भूपेंद्रसिंह 26 वर्ष निवासी आलोक नगर थाना आजाद नगर जिला इंदौर, मनोज पिता प्रह्लाद 40 वर्ष निवासी बिचोली मर्दानाथाना कनाडिय़ा जिला इंदौर, किशोर पिता देवचंद 39 वर्ष निवासी गुदरावन तहसील नलखेड़ा, रामबाबू पिता गोकुलप्रसाद 23 वर्ष निवासी माचलपुर, साजिद लाला पिता शहजाद खान 27 वर्ष निवासी पिलवास थाना नलखेड़ा को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गए सोने के जेवरात लगभग 15 ग्राम वजनी कीमत लगभग 75 हजार, नगदी 25 हजार, वारदात में प्रयुक्त दो देशी पिस्टल मय कारतूस, दो मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है।


25 दिनों पूर्व की थी रेकी
घटना के लगभग एक माह पूर्व किशोर ने साजिद से कोई मालदार पार्टी बताने का पूछा तो उसने स्वयं के सेठ गजेंद्र खंडेलवाल का नाम बताया जहाँ करोड़ों रूपये मिलने की संभावना व्यक्त की। उसके बाद आरोपियों द्वारा लगभग 25 दिन पूर्व घटना स्थल की रेकी की गई थी। घटना के दिन तीन आरोपी माचलपुर से नलखेड़ा पहुंचे जिनमें से दो घर में ऊपर गए व एक मोटरसाइकिल पर बैठकर निगरानी कर रहा था। आरोपियों द्वारा पिस्टल की नोक पर महिला को बंधक बनाकर व उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर गोदरेज में रखे आभूषण व नगदी की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात कर आरोपी आमला, सुसनेर, मोड़ी होते हुवे माचलपुर पहुंचे जहाँ पैसों का बंटवारा किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को दिया जाएगा इनाम
उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को 10 हजार रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा। मामले में एसडीओपी सुश्री पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस बल के विशेष दल का सराहनीय कार्य रहा।

Share:

नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में हुई हेल्थ की जांच

Sun Jan 15 , 2023
आष्टा। पुलिस मुख्यालय के आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात आष्टा सूबेदार अनिरूद्ध मीना द्वारा Óस्वच्छता पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरुकता कार्यक्रमÓ के दौरान बस स्टैंड आष्टा पर डॉण्श्री अतुल उपाध्याय नेत्रविशेषज्ञ शासकीय चिकित्सालय आष्टा के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved