मुंबई। टीवी सीरियल सीआईडी (CID) के फैंस उस वक्त शॉक्ड थे जब उन्हें पता चला कि लंबे वक्त तक शो में एसीपी प्रद्युम्न (Pradyumna) का किरदार निभा चुके एक्टर शिवाजी सतम (Shivaji Satam) को धारावाहिक से हटाया जा रहा है। कहानी में एक बम धमाके की वजह से एसीपी प्रद्युम्न की जान चली जाएगी और इस तरह शिवाजी पूरे 26 साल तक शो का हिस्सा रहने के बाद अब शो को अलविदा कह देंगे। उनकी जगह एक्टर पार्थ समाथान की शो में एंट्री होगी जो कि नए एसीपी का किरदार निभाते नजर आएंगे।
पार्थ की एंट्री को लेकर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन
पार्थ को दया और अभिजीत के नए बॉस के तौर पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं, लेकिन साथ ही साथ कई लोग थोड़े निराश भी हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप्स की मानें तो कुछ फैंस चाहते थे कि अभिजीत या दया में किसी को एसीपी बनाया जाना चाहिए। शो में पार्थ अब एसीपी आयुष्मान के किरदार में दिखाई पड़ेंगे। उन्होंने आजतक के साथ बातचीत में बताया कि वह शो को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और यह सीरियल उनके लिए कौन सी चुनौतियां लेकर आने वाला है।
सीआईडी में एसीपी की मौत के बाद क्या होगा?
अब बात आती है कि सीआईडी धारावाहिक में आगे आने जा रहे ट्विस्ट और टर्न्स की तो पार्थ ने कहा कि अभी चीजों को लेकर बहुत सारा तनाव है। बातचीत के दौरान पार्थ समाथान ने बताया, “शो में आगे एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी, शायद उनका मर्डर कर दिया जाएगा, और उनका केस सॉल्व करने के लिए एक नया एसीपी अपॉइंट किया जाएगा। ऐसा नहीं होगा कि हर कोई आते ही मेरे ऑर्डर्स मानना शुरू कर देगा, क्योंकि उन सभी के लिए मुझ जैसे यंग लड़के को अपना बॉस स्वीकार करना आसान नहीं होगा। इसलिए बहुत सारा मनमुटाव और तनाव किरदारों के बीच देखने को मिलेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved