img-fluid

CID शो में नए एसीपी से नहीं खाएगी दया-अभिजीत की पटरी

  • April 07, 2025

    मुंबई। टीवी सीरियल सीआईडी (CID) के फैंस उस वक्त शॉक्ड थे जब उन्हें पता चला कि लंबे वक्त तक शो में एसीपी प्रद्युम्न (Pradyumna) का किरदार निभा चुके एक्टर शिवाजी सतम (Shivaji Satam) को धारावाहिक से हटाया जा रहा है। कहानी में एक बम धमाके की वजह से एसीपी प्रद्युम्न की जान चली जाएगी और इस तरह शिवाजी पूरे 26 साल तक शो का हिस्सा रहने के बाद अब शो को अलविदा कह देंगे। उनकी जगह एक्टर पार्थ समाथान की शो में एंट्री होगी जो कि नए एसीपी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

    पार्थ की एंट्री को लेकर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन
    पार्थ को दया और अभिजीत के नए बॉस के तौर पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं, लेकिन साथ ही साथ कई लोग थोड़े निराश भी हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप्स की मानें तो कुछ फैंस चाहते थे कि अभिजीत या दया में किसी को एसीपी बनाया जाना चाहिए। शो में पार्थ अब एसीपी आयुष्मान के किरदार में दिखाई पड़ेंगे। उन्होंने आजतक के साथ बातचीत में बताया कि वह शो को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और यह सीरियल उनके लिए कौन सी चुनौतियां लेकर आने वाला है।



    पार्थ बोले- घरवालों को पहले यकीन नहीं हुआ
    एसीपी आयुष्मान का किरदार करने जा रहे पार्थ समाथान ने बताया, “हम सोनी टीवी का यह शो देखते हुए ही बड़े हुए हैं। जब मैंने अपने परिवार के साथ यह बात डिसकस की तो उन्हें शुरू में लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। लेकिन बाद में उन्हें मुझ पर बहुत फक्र महसूस हुआ। नई कहानी के साथ यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि इस तरह का कोलैबोरेशन करूंगा। मैंने पहले रोमांटिक शोज में काम किया है। यह (CID) थोड़ा थ्रिलर स्पेस है, और हर किसी को इसके बारे में अच्छी तरह पता है, इसलिए मुझे इसका हिस्सा बनने पर बहुत खुशी है।”

    सीआईडी में एसीपी की मौत के बाद क्या होगा?
    अब बात आती है कि सीआईडी धारावाहिक में आगे आने जा रहे ट्विस्ट और टर्न्स की तो पार्थ ने कहा कि अभी चीजों को लेकर बहुत सारा तनाव है। बातचीत के दौरान पार्थ समाथान ने बताया, “शो में आगे एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी, शायद उनका मर्डर कर दिया जाएगा, और उनका केस सॉल्व करने के लिए एक नया एसीपी अपॉइंट किया जाएगा। ऐसा नहीं होगा कि हर कोई आते ही मेरे ऑर्डर्स मानना शुरू कर देगा, क्योंकि उन सभी के लिए मुझ जैसे यंग लड़के को अपना बॉस स्वीकार करना आसान नहीं होगा। इसलिए बहुत सारा मनमुटाव और तनाव किरदारों के बीच देखने को मिलेगा।”

    Share:

    गाजा पर इजरायल ने फिर किया हमला, 32 लोगों की मौत

    Mon Apr 7 , 2025
    नई दिल्‍ली। गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों (Israeli Attacks on the Gaza Strip) में 12 से अधिक महिलाओं और बच्चों समेत 32 लोग मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। ये हमले ऐसे समय हुए जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) युद्ध के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved