नई दिल्ली. सप्ताह का चौथा कारोबारी दिन बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. जबकि सुबह बाजार ने अपने कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ की थी. लेकिन मार्केट अपनी इस तेजी को कारोबारी दिन के अंत तक बरकरार नहीं रख पाया.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 335.06 अंक नीचे 37736.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.90 फीसदी नीचे 100.70 अंकों की गिरावट के साथ 11102.15 के स्तर पर बंद हुआ.
तेजी के साथ कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें, तो आज डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, विप्रो, वेदांता लिमिटेड, सिप्ला, मारुति, इंपोसिस, ब्रिटानिया, एशियन पेंट्स और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं इंडसइंड बंक, बीपीसीएल, आईओसी, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ग्रासिम, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
बाजार में गिरावट के वैसे तो कई कारण हैं. लेकिन मुख्य कारण देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों हैं. जिनकी वजह से निवेशक चिंतित हैं और पैसा लगाने से डर रहे हैं. साथ ही अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने महत्वपूर्ण ब्याज दरों को शून्य के स्तर के करीब रखा है, जिससे बाजार प्रभावित हुआ. अमेरिका-चीन के बीच बढ़ती तनातनी पर भी निवेशकों की नजर है. (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved