img-fluid

हमले का 25वां दिन : 18 यूक्रेनी शहरों पर बरसेंगे रूसी बम !

March 20, 2022

कीव । रूसी हमले (Russian attack) का 25वां दिन यूक्रेन (Ukraine) के 18 शहरों के लिए मुसीबत का संदेश लेकर आया है। यूक्रेन के 18 शहरों पर रूसी बम (bomb) बरसने का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए इन शहरों में युद्ध के सायरन बजाए जा रहे हैं।

रूस ने यूक्रेन पर बीते माह 24 फरवरी को आक्रमण किया था। रूसी हमले के 25वें दिन आशंका जताई गयी है कि रूस आज यूक्रेन के 18 से ज्यादा शहरों पर एयर स्ट्राइक कर सकता है। इसके बाद से लगातार इन शहरों में सायरन बज रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक, सूमी, टरनोपिल, पोल्टावा, खारकीव, जपोरिजिया, कीव, लवीव, मायकोलाइव, किरोवोह्रद, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, निप्रॉपेट्रोव्स्क, रिव्ने, वोलिन, चर्कासी, जाइटॉमिर, विन्नित्सिया, ओडेसा ओब्लास्ट में अचानक युद्ध की चेतावनी देते सायरन बजने लगे हैं। यूक्रेन का कहना है कि शनिवार को भी अधिकांश शहरों में रूस की गोलाबारी जारी रही। रूसी गोलाबारी वाले शहरों में फंसे 6,623 लोगों को बमुश्किल वहां से बचाकर निकाला जा सका।

इस बीच लगातार जारी युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार कार्यालय ने जानमाल के नुकसान की एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 24 फरवरी को रूस द्वारा चौतरफा युद्ध शुरू करने के बाद से यूक्रेन में 64 बच्चों सहित कम से कम 847 नागरिक मारे गए हैं। 24 फरवरी से अबतक यूक्रेन के 2,246 नागरिक हताहत हुए हैं, जिनमें से 847 मारे गए हैं और 1,399 घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ का मानना है कि ये आंकड़े वे हैं, जो किसी तरह सामने आ सके हैं, वास्तविक आंकड़े इससे काफी अधिक होने की उम्मीद है।

Share:

पाकिस्तान के सियालकोट मिलिट्री बेस पर जबरदस्त धमाका, सैन्य अड्डे पर किया जाता था गोला-बारूद स्टोर

Sun Mar 20 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी शहर सियालकोट (Sialkot) में रविवार को एक बड़ा धमाका (Blast in Sialkot) हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इसे पंजाब प्रांत में छावनी क्षेत्र (Blast in Pakistan) के पास तक सुना गया. द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved