img-fluid

दाऊद की गर्लफ्रेंड महविश हयात की PM बनने की इच्‍छा, जल्द राजनीति में रखेंगी कदम

July 27, 2021

इस्‍लामाबाद । अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की गर्लफ्रेंड महविश हयात (Mehwish Hayat) पाकिस्‍तान की प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी यह इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि इमरान खान (Imran Khan) ने उन्हें प्रभावित किया है. महविश ने यह दावा भी किया कि इमरान खान जब से सत्‍ता में आए हैं, पाकिस्‍तान की स्थिति बेहतर हुई है. हालांकि, ये बात अलग है कि मुल्क की अधिकांश जनता इमरान सरकार की नाकामियों से आजिज आ चुकी है.

जल्द Politics में आएंगी
‘ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को दिए इंटरव्यू (Interview) में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की गर्लफ्रेंड महविश हयात (Mehwish Hayat) ने इमरान खान (Imran Khan) को लेकर कहा कि अगर क्रिकेटर प्रधानमंत्री बन सकता है, तो अभिनेत्री भी पीएम बन सकती है. उन्होंने कहा कि वह देश में बदलाव लाने के लिए जल्द ही राजनीति में कदम रखना चाहती हैं, लेकिन वो वहां रुकना नहीं चाहतीं.

PTI की जमकर तारीफ
महविश ने कहा कि वह इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और उनकी राजनीति से प्रेरित हैं, क्योंकि उनके सत्ता में आने के बाद समाज और लोगों की सोच में सकारात्मक बदलाव आए हैं. पाक अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि राजनीतिक में आने से पहले इमरान खान क्रिकेटर थे. अगर एक क्रिकेटर प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक अभिनेत्री भी बन सकती है.


Imran Khan को देंगी चुनौती?
यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए इमरान खान को राजनीतिक रूप से चुनौती देना चाहती हैं? महविश ने कहा कि मैं इमरान खान को चुनौती नहीं देना चाहती, लेकिन किसी को बाद में उनकी जगह लेनी होगी और मैं भी प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदार बन सकती हूं. उन्‍होंने कहा कि यह समय बताएगा कि मेरा सपना संसद में पहुंचकर पूरा होगा या नई पार्टी बनाकर.

Dawood की कमजोरी है Hayat
पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात (Mehwish Hayat) को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गर्लफ्रेंड कहा जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि हयात से अपने रिश्ते के खुलासे को लेकर डॉन बेहद नाराज है और जांच करा रहा है कि आखिर यह खबर आम कैसे हुई. माना जाता है कि उम्र में 27 साल छोटी महविश इस वक्त दाऊद की सबसे बड़ी कमजोरी है. उसी के इशारे पर महविश को नागरिक सम्मान ‘तमगा-ए-इम्तियाज’ से नवाजा गया था.

Share:

कोरोना : चार महीने बाद तीस हजार से कम केस, 24 घंटे में 415 मरीजों की मौत

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी दिन अचानक कम हो रहे हैं। राहत की बात है कि 24 घंटे में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह आंकड़ा चार महीनों बाद आया है। जिसमें एक दिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved