• img-fluid

    KKR के खिलाफ धांसू है डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड, जानें कुछ खास आंकड़ें और संभावित प्लेइंग इलेवन

  • April 20, 2023

    नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना छठां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने वाली है. यह मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा और यहां दिल्ली इस सीजन की पहली जीत ढूढेंगी. आपको बता दें कि दिल्ली की टीम ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर मौजूद है. ऐसे में आज उनके पास कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर जीत की शुरुआत करने का एक बेहतरीन मौका है. आइए हम आपको इस शानदार मैच का प्रिव्यू बताते हैं.

    दिल्ली और कोलकाता का यह मैच आज शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दिल्ली की पिच में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को मदद मिलती है. इस सीजन में अभी तक दिल्ली में दो मैच हुए हैं और दोनों मैचों में घरेलू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रमश: 163 और 172 रन बनाए थे, लेकिन एक भी मैच में रन डिफेंड नहीं कर पाए थे. ऐसे में आज देखना होगा कि दिल्ली की पिच कैसा खेलती है. दिल्ली और कोलकाता के बीच में अभी तक कुल 31 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इनमें दिल्ली को 14 मैचों में, जबकि कोलकाता को 16 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था.


    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में अभी तक 228 जरूर बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 116.92 का रहा है. हालांकि, आज कोलकाता के गेंदबाजों के खिलाफ वॉर्नर अपनी पुरानी स्ट्राइक रेट को वापस पा सकते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वॉर्नर का स्ट्राइक रेट उमेश यादव के खिलाफ 144.62, सुनील नारैन के खिलाफ 153.04 और आंद्रे रसेल के खिलाफ 218.18 का है. हालांकि, उमेश ने वॉर्नर को 65 गेंदों में 5 बार आउट भी किया है. इसके अलावा केकेआर के खिलाफ वॉर्नर का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है. वॉर्नर ने इस टीम के खिलाफ 26 पारियों में 145.64 की स्ट्राइक रेट से 1018 रन बनाए हैं. उनके 4 आईपीएल शतकों में से 2 केकेआर के खिलाफ ही आए थे.

    संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान.

    दिल्ली कैपिटल्स को दिल्ली में लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान और पियुष चावला ने काफी परेशान किया था. ऐसे में केकेआर के नए मिस्ट्री स्पिनर सुयष शर्मा दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. वहीं, पॉवरप्ले में उमेश यादव भी दिल्ली के ओपनर्स के लिए घातक साबित हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने वॉर्नर को पांच बार और पृथ्वी शॉ को सिर्फ 16 गेंदों में 2 बार आउट किया है.

    संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज/जेसन रॉय, एन जगदीसन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.

    Share:

    राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिलने मुंबई में उनके आवास पर जाकर मिले उद्योगपति गौतम अड़ाणी

    Thu Apr 20 , 2023
    मुंबई । उद्योगपति गौतम अड़ाणी (Industrialist Gautam Adani) गुरुवार सुबह दक्षिण मुंबई में (In South Mumbai) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (NCP President) शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर (At His Residence) उनसे जाकर मिले (Visit Them) । पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी है। दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक एक निजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved