img-fluid

डेविड वार्नर ने टी20 में बनाये तीन नये रिकार्ड

April 29, 2021

 

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 23वें मैच में वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 57 रन बनाए. वॉर्नर ने इस पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े.

उन्होंने इस दौरान 3 अहम रिकॉर्ड लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा दिया. वह टी20 (T20) में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हो गए हैं. इसके अलावा आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले वह पहले खिलाड़ी हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 43 अर्धशतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि आरसीबी के विराट कोहली (Virat Kohli) 40 अर्धशतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

वॉर्नर आईपीएल में 200 से ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शुमार हो गए हैं. ऐसा करने वाले वह चौथे विदेशी बल्लेबाज हैं. क्रिस गेल (354),एबी डिविलियर्स (245) और कीरोन पोलार्ड (202) भी आईपीएल में 200 से ज्यादा सिक्स जड़ चुके हैं. वॉर्नर के नाम अब 201 छक्के हैं.


10 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

डेविड वॉर्नर से पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक 10 हजार रन बना चुके हैं. गेल के नाम 13839 रन दर्ज हैं. पोलार्ड ने टी20 में 10694 रन बनाए हैं तो शोएब मलिक 10488 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं है. भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम दर्ज है. वह 9894 रन बना चुके हैं, जबकि रोहित शर्मा के नाम 9266 रन दर्ज हैं.

वॉर्नर का आईपीएल करियर

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 148 मैच खेले हैं. उन्होंने 42.22 की औसत से 5447 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140.13 का है. वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक और 50 अर्धशतक बनाए हैं. उन्होंने कुल 201 सिक्स जड़े हैं.

Share:

दिल्‍ली की प्रेगनेंट 'ड्रग रानी' शाइना को चौथे पति ने मौत के घाट उतारा , नशे के बड़े सिंडिकेट पर कब्‍जा करने की साजिश

Thu Apr 29 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) का हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) इलाका मंगलवार सुबह के करीब 10:30 बजे अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट (Firing) से गूंज उठा. इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गई कि किसी शख्स ने शाइना (Saina) नाम की महिला को गोलियों से भून(Murder) दिया है, साथ ही उसके नौकर(Servant) शहादत(Shahdat) को भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved