मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहद ही निराशाजनक रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने पहले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर पहले मैच में मिली हार से बेहद निराश हैं। डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम को गेंदबाजी के दौरान अधिक रन खर्च करने की वजह से हार मिली है।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि उनकी टीम गेंदबाजी में रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी और उसने अंत में ज्यादा रन लुटा दिए। वार्नर ने कहा, “मुझे नहीं लग रहा था कि इस पिच पर ज्यादा रन बनेंगे। नाइट राइडर्स ने स्थिति को बखूबी समझा और अच्छा साझेदारी की। हम अपनी रणनीति के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके और अंत में काफी रन लुटाए।”
कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना पाई। इस तरह से हैदराबाद को नाइट राइडर्स के हाथों पहले मुकाबले में 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
वार्नर को हालांकि उम्मीद है कि उनकी टीम जल्द ही वापसी करने में कामयाब होगी। कप्तान ने कहा, “ओस ने भी फासला बढ़ाया। ऐसी स्थिति में गेंदबाजों के खिलाफ हिट करना आसान नहीं होता। हम पहला मैच जीतना पसंद करते लेकिन इस मैदान पर हमें चार और मुकाबले खेलने हैं।” केकेआर के खिलाफ मिली हार की वजह से सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर खिसक गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved