• img-fluid

    Dausa News: पत्नी ने पति की कराई हत्या, ट्रक चालक प्रेमी से था अवैध संबंध

  • August 11, 2024

    जयपुर । राजस्थान के दौसा(Dausa of Rajasthan) जिले से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21(National Highway 21) पर स्थित रेटा के पास दो माह पहले एक युवक का शव (dead body of a young man)मिलने के मामले में पुलिस(Police in the case) ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा(Blind murder revealed) कर दिया है। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की पत्नी का ट्रक चालक बाबूलाल मीना से अवैध संबंध थे। ऐसे में पत्नी ने ही अपने पति की हत्या करने का पूरा प्लान तैयार किया। अपने प्रेमी से ही पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से मजिस्ट्रेट ने आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया। आरोपी प्रेमी को एक दिन के रिमांड पर सौंपा। जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 21 पर स्थित रेटा गांव के पास 20 मई को एक युवक का शव पड़ा हुआ था जिसका सिर कुचला हुआ था।


    पत्नी ने ट्रक चालक प्रेमी के साथ काम पर भेजा

    इस दौरान पत्नी केशंता बैरवा ने अपने पति को प्रेमी ट्रक चालक बाबूलाल मीना के साथ ट्रक पर खलासी का काम करने के लिए भेज दिया था। डिप्टी एसपी दीपक मीना ने बताया कि 20 मई को वापसी के दौरान बाबूलाल ने मुरारीलाल को शराब पिलाई। जिससे मुरारी शराब के नशे में बेसुध हो गया इसी का फायदा उठाकर आरोपी प्रेमी ने मुरारीलाल के सिर पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे मुरारीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गया। इस दौरान युवक की हत्या के बाद आरोपी प्रेमी ने पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए हत्या को हादसे का रूप दे दिया। लेकिन मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना ने आरोपी पत्नी और प्रेमी के मसूंबो पर पानी फेर दिया। डिप्टी एसपी ने बताया कि हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    इस दौरान ग्रामीणों की सूचना के बाद सिकंदरा थाना पुलिस सहित मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीना भी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस को मृतक के शव के पास किसी वाहन के निशान मिले थे जिसके चलते पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को एक सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन मृतक के मोबाइल की सीडीआर और अन्य सबूत इकट्ठा करने पर युवक की हत्या का अंदेशा हुआ। मानपुर डीएसपी दीपक मीना ने बताया कि मृतक मुरारीलाल बैरवा निवासी जैलमपुर लवाण की पत्नी केशंता और बाबूलाल मीना पुत्र मुन्ना लाल मीना निवासी आलुदा के बीच पिछले काफी समय से अवैध संबंध थे। ऐसे में दोनों पति- पत्नी की तरह एक साथ रहना चाहते थे। लेकिन दोनों के अवैध संबंधों के बीच मुरारीलाल बाधक बन रहा था। ऐसे में आरोपी पत्नी और प्रेमी ने मुरारीलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

    Share:

    पेरिस में प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित हुए अभिनव बिंद्रा, जाने किन लोगों नाम है यह उपलब्धि

    Sun Aug 11 , 2024
    पेरिस । भारतीय निशानेबाज (Indian Shooters) और ओलंपिक (Olympics) की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा (Gold Medalist Abhinav Bindra) को पेरिस (paris) में प्रतिष्ठित ओलंपिक ऑर्डर (Olympic Order) से सम्मानित (Awarded) किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 142वें सत्र में बिंद्रा को सम्मानित किया गया। ओलंपिक ऑर्डर आईओसी की तरफ से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved