• img-fluid

    बेटी की शादी का कार्ड और पिता का अनोखा संदेश, आप भी देखें…

  • February 16, 2022


    गया । बिहार (Bihar) के गया जिले (Gaya District) में एक शादी के कार्ड की तस्वीर (Wedding Card Photo) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि कार्ड में शादी में आने वाले लोगों के लिए स्पष्ट निर्देश लिखा गया है कि वे शादी (Marriage) में शराब पीकर (Drinking Alcohol ) या हथियार लेकर ना आएं. दरअसल, जिले के गेवालबीघा मोहल्ला (Gewalbigha Mohalla) निवासी भोला यादव (Bhola Yadav) जो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, वे अपनी बेटी की शादी (Daughter’s Wedding) के कार्ड में शराब पीकर आना सख्त मना है, लिखवा कर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

    कि 16 फरवरी यानी आज उनकी बेटी की शादी है. ऐसे में उन्होंने शादी के कार्ड पर यह निर्देश छपवाया है कि शस्त्र लेकर समारोह में आने पर मेहमानों को एंट्री नहीं मिलेगी. वहीं, राज्य में लागू शराबबंदी कानून को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोगों से शराब पीकर ना आने की भी अपील की है. इस संबंध में उन्होंने बताया, ” ये मेरी पहली बेटी की शादी है. अतिथियों को फोन पर भी इसकी जानकारी देने के साथ-साथ आमंत्रण पत्र भी भेजा गया है.”



    उन्होंने बताया, ” दहेज मुक्त शादी की जा रही है. ऐसे में जिस अतिथि के पास लाइसेंसी शस्त्र है, वह उसे अपने वाहन में रख कर ही शादी समारोह में शामिल हों.” भोला की मानें तो वे नीतीश कुमार के शराबबंदी अभियान से काफी प्रभावित हुए हैं. उससे ही उन्हें ये प्रेरणा मिली है कि किसी भी शादी समारोह या अन्य पार्टियों में शराब पीकर जाना यह उचित नहीं है और न हीं यह कोई शान की बात है. शादी समारोह में पारिवारिक माहौल होता है. ऐसे में शस्त्र या शराब का कोई औचित्य नहीं है.

    वहीं, भोला यादव की पत्नी बताती हैं कि शराबबंदी से महिलाओं को ज्यादा लाभ हुआ है. चूंकी घर में शराबी होते हैं तो महिलाएं ही ज्यादा भुगतती हैं. वहीं, परिवार व बच्चों में भी एक खराब संदेश जाता है. इधर, गया उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शादी समारोह में इस तरह का संदेश आमंत्रण पत्र पर छपवाकर लोगों को देना सराहनीय पहल है. समाज में एक अच्छा संदेश दिया गया है.

    Share:

    संत रविदास: सामाजिक समरसता के आध्यात्मिक उपासक

    Wed Feb 16 , 2022
    – डॉ. अशोक कुमार भार्गव सामाजिक समरसता के आध्यात्मिक उपासक संत शिरोमणि रविदास जी का जीवन, संघर्षों और चुनौतियों की महागाथा है। जहां उन्हें जन्म से लेकर मृत्यु पर्यंत पग-पग पर प्रताड़ना, यातना, अपमान, तिरस्कार, उपेक्षा और हेय दृष्टि का व्यवहार अनुभूत हुआ। विभिन्न प्रकार की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक निर्योग्यताओं से संघर्ष करते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved