• img-fluid

    चार Boyfriend के संपर्क में थी बेटी, पिता ने उठाया यह कदम…

  • March 12, 2021

    अहमदाबाद । गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक अजब मामला सामने आया. 20 साल की एक लड़की के पिता को एक लड़के की ओर से कुछ मैसेज (Message), फोन रिकॉर्डिंग (Phone recording) और चैटिंग (Chatting) के स्क्रीन शॉट्स (Screen shots) मिले. इनसे पता चलता था कि लड़की एक ही वक्त पर चार बॉय फ्रेंड (Boyfriend) के साथ संपर्क बनाए हुए है. जिस लड़के ने लड़की के पिता को ये सब भेजा, वो खुद भी लड़की के चार बॉय फ्रेंड (Boyfriend) में शामिल था.

    बेटी की ये हकीकत जानकर पिता के पैरों तले जमीन निकल गई. किसी बाहर वाले से इसका जिक्र भी नहीं कर सकते थे, क्योंकि बेटी के भविष्य की फिक्र थी. ना हीं बेटी से इस डर से कुछ कह पा रहे थे कि कहीं वो घर छोड़ कर नहीं चली जाए. पिता ने फिर बहुत सोच विचार कर पुलिस की काउंसलिंग सर्विस से संपर्क करने का फैसला किया.


    महिलाओं के लिए ‘अभयम्’ (Abhayam) नाम से चलने वाली इस काउंसलिंग सर्विस (Counselling Service) का हेल्पलाइन नंबर 181 है. पिता ने इसी नंबर पर सारी परेशानी बताते हुए मदद मांगी. अभयम् की टीम इनके घर पहुंची तो लड़की ने पहले उससे बात करने से ही इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की को उसकी लड़कों से बातचीत का सारा रिकॉर्ड पिता के जरिए दिखाया गया. इसके बाद लड़की ने माना कि वो चार लड़कों के संपर्क में है.

    काउंसलिंग सर्विस टीम की महिला अधिकारियों ने बड़े प्यार से लड़की को विश्वास में लेकर समझाना शुरू किया. काउसंलिंग के दौरान लड़की की उसके एक बॉय फ्रेंड के साथ बात भी कराई गई. पता चला कि ये लड़का इस लड़की के संपर्क में रहने के बावजूद शादी किसी और लड़की से करने जा रहा था. अभयम् टीम के समझाने का लड़की पर असर हुआ और उसने सभी लड़कों के नंबर, फोटो और सारा रिकॉर्ड अपने पास से डिलीट करने को तैयार हो गई.

    लड़की को समझाने के बावजूद अभयम् टीम का काम खत्म नहीं हुआ था. अब पिता (Father) की काउंसलिंग की बारी थी. उन्हें अकेले में समझाया गया कि कभी भूल कर भी बेटी से अब इन सब बातों का जिक्र न करें और ना हीं उसे कभी ताना दें. पिता ने आश्वासन दिया कि वे सब कुछ भुला कर बेटी के साथ घर में वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसे कि कभी कुछ हुआ ही न हो.

    बता दें कि अहमदाबाद में अभयम् 181 (Abhayam 181) महिला हेल्पलाइन से संपर्क कर महिलाएं अपनी किसी भी परेशानी को सुलझाने के लिए मदद ले सकती हैं. देखा गया है कि कहीं महिलाएं अत्याचार होने के बावजूद थाने जाकर शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं. ऐसी महिलाएं हेल्पलाइन पर महिला काउंसलर को बिना किसी झिझक सब कुछ बता सकती हैं.

    Share:

    Corona का टीका लगा नहीं और मिल गया सर्टिफिकेट, मोबाइल पर मैसेज देख आवेदक हैरान

    Fri Mar 12 , 2021
    जौनपुर। स्वास्थ्य महकमे की घोर लापरवाही कहें या मनमानी। कोविड-19 (Covid-19) का टीका लगा नहीं और मोबाइल (Mobile) फोन पर कोविड-19 के टीके की पहली डोज लेने का मैसेज आ गया। यही नहीं टीका लगाने का बाकायदा सर्टिफिकेट (Certificate) भी जारी कर दिया गया। संबंधित व्यक्ति ने जब इसकी शिकायत की तो स्वास्थ्य महकमे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved