भोपाल। अरेरा हिल्स थाना इलाके में रहने वाले कारपेंटर द्वारा पत्नी और बेटी की हत्या के बाद सुसाइड के मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर लिए गए हैं। अब तक की जांच में साफ हुआ कि आरोपी ने पहले सो रही बेटी के मुह पर तकीया रख दम घोंट दिया। बाद में उसके सिर को दीवार पर मारा। टीआई आरके सिंह के मुताबिक अनुमान है कि आरोपी ने पत्नी के सिर में बेसबॉल के बेट से हमला कर सोते समय मौत के घाट उतार दिया। बाद में स्वयं फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक के बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता दो महीने से बेरोजगार थे। घर खर्च में परेशानी आने लगी थी। इसी के साथ पिता शराब पीने के भी आदि हो गए थे। मां उन्हें समझाती थीं, काम करने के लिए कहती थीं। इसी बात को लेकर दोनों के बी विवाद होता था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
यह है मामला
बताया कि भीमनगर निवासी 48 वर्षीय धन्नालाल प्रजापति कारपेंटर का काम करता था। परिवार में पत्नी 38 वर्षीय मंजू, 13 वर्षीय बेटी खुशी के अलावा 15 वर्षीय बेटा अरुण है। अरुण न्यूमार्केट में एक कपड़े की दुकान पर काम करता है, जबकि खुशी छठवीं कक्षा में पढ़ती थी। शुक्रवार रात धन्नालाल, पत्नी, बेटी के साथ कमरे में सो गया था। बेटा अरुण दूसरे कमरे में अकेला सोया था। शनिवार सुबह नौ बजे तक माता पिता सोकर नहीं उठे,तो अरुण ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अरुण ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। तलाशी के दौरान मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि करीब दो माह से धन्नालाल के पास कोई काम नहीं था। वह आए दिन शराब पीने लगा था। इस वजह से पत्नी से उसका विवाद भी होता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved