• img-fluid

    Raveena Tandon से भी ज्यादा खूबसूरत हैं बेटी Rasha

  • May 18, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) बेहद खूबसूरत हैं. एक्ट्रेस तीन बेटियों और एक बेटे की मां हैं. एक्ट्रेस ने अपनी बड़ी दो बेटियों को गोद लिया है. एक्ट्रेस की तरह ही खूबसरत उनकी बेटियां भी हैं. उनकी छोटी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का तो जवाब नहीं है. अपने टीनेज में ही वे कई दिलों की धड़कन बन गई हैं. अपनी मां की तरह ही राशा ग्लैमरस और स्टाइलिश भी हैं. रवीना टंडन (Raveena Tandon) की छोटी बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) बचपन से ही पोजर हैं. बचपन में वे जितनी क्यूट थीं अब बड़ी होकर उतनी ही खूबसूरत लगने लगी हैं. राशा को देखकर यही कहेंगे कि वे भी बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने के लिए परफेक्ट ब्यूटी हैं.
    राशा (Rasha Thadani) अभी 16 साल की हैं और अपने टीनेज डेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. राशा थडानी मां की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि म्यूजिक में इंट्रेस्टेड हैं. वे गाना गाने के साथ ही इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाती हैं.
    रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) बीते दिनों ही 16 साल की हुई हैं. उनके जन्मदिन की पार्टी काफी शानदार थी. राशा की मां रवीना ने बर्थडे पार्टी की तस्वीरें पोस्ट की थीं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.



    राशा थडानी (Rasha Thadani) पेट लवर भी हैं. उन्हें डॉग्स काफी पसंद हैं. वे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने पेट्स के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं. उन्होंने दो डाग्स के साथ काफी क्लोज फोटो शेयर की हैं. एक में वे अपने डॉग के साथ मस्ती कर रही हैं तो वहीं उसके साथ बेड पर लेटी हुई हैं.
    राशा थडानी (Rasha Thadani) इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपने फन वीडियोज वे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. वे अपनी फैंमिली के भी काफी क्लोज हैं. राशा अपनी दोनों बड़ी बहनों औफ भाई के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करती हैं.
    राशा थडानी (Rasha Thadani) गाना गाने के साथ ही डांस भी करती हैं. उन्होंने अपने फैमिली फंक्शन में भी डांस किया था, जिसका वीडियो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उनकी सभी स्किल्स को देखने के बाद रवीना (Raveena Tandon) के फैंस यही कहते हैं कि राशा भी मॉम की तरह एक्ट्रेस बनेंगी.
    राशा थडानी (Rasha Thadani) अपनी मां रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ अपनी काफी वक्त बिताती हैं और अपनी मम्मी से काफी कुछ सीखती हैं. राशा की अदाएं और स्टाइल एकदम अलग है. टीनेज में आने के बाद भी राशा नो मेकअप लुक में ही नजर आती हैं.

    Share:

    कोरोना से जंग में बड़ी सफलता, वायरस को 99.9% खत्म कर देती है ये तकनीक

    Tue May 18 , 2021
    सिडनी। कोरोना (Coronavirus) महामारी के कहर के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी थेरेपी विकसित की है, जो 99.9% COVID-19 पार्टिकल्स को मारने में सक्षम है। वैज्ञानिकों का दावा है कि यह खोज कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेन्जीस हेल्थ इंस्टीट्यूट क्वींसलैंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved