जमशेदपुर । कहते हैं कि इंसान जब प्यार में अंधा हो जाता है तो कहा नहीं जा सकता कि किस हद तक जा सकता है। ऐसा ही मामला जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना क्षेत्र (adityapur police station area) के हरिओम नगर में देखने का मिला जहां पर एक बेटी ने प्रेम प्रसंग (love affairs) के चलते रास्ते में बाधा बने अपने पिता को ऐसी सजा दिला दी कि पिता इस दुनिया में ही नहीं रहा।
बता दें कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर में निवासी पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या सगी बेटी अपर्णा सिंह ने ही करायी थी। प्रेम में बाधा बने पिता को हटाने के लिए अपर्णा ने सुपारी में अपनी हीरे की अंगूठी दे डाली थी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपर्णा सिंह, उसके ब्वॉयफ्रेंड राजवीर सिंह और सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस के अध्यक्ष छोटराय किस्कू के नाबालिग पुत्र तथा शूटर निखिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार दो अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि पुलिस ने शुक्रवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में हत्याकांड का खुलासा करते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि मृतक की पुत्री अपर्णा से राजवीर सिंह नामक लड़के का पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध कन्हैया सिंह लगातार कर रहे थे। कन्हैया सिंह अपर्णा को डांट-डपट भी करते थे और राजवीर सिंह व उसके परिवार को धमकी दी गयी थी। लेकिन, लड़की ने राजवीर से प्रेम प्रसंग जारी रखा। इसके बाद पुन: कन्हैया सिंह ने राजवीर को अपने कार्यालय में बुलाकर कनपटी पर पिस्टल सटा धमकी देने के साथ-साथ मारपीट की थी। राजवीर के घर वालों को भी कन्हैया सिंह ने जलील किया था। यहां तक कि कन्हैया सिंह के डर से राजवीर सिंह के पिता मांझी टोला के घर को औने-पौने दाम में बेच मानगो में भाड़े के मकान में रहने लगे थे। राजवीर ने भी डर से लड़की से बातचीत छोड़ दी थी। जिसके बाद अपर्णा ने संवाद भेज राजवीर को बात करने के लिए कहा, फिर भी बात नहीं की। तब डराने के लिए चूहे की दवा खाते वीडियो बना अपर्णा ने लड़के को भेजा। यह देख राजवीर डर गया और अपने पिताजी को बतायी। इस वाकया के बाद राजवीर ने फिर से अपर्णा से बातचीत शुरू कर दी। इसकी जानकारी होने पर कन्हैया सिंह ने एक फिर से राजवीर को धमकी दे डाली।
इसी दौरान मांझी टोला के उसके दोस्त निखिल गुप्ता से इस बात को साझा किया तो शूटर निखिल गुप्ता ने कहा कि उसे भी उस रास्ते से आने-जाने पर कन्हैया सिंह गाली गलौज करते हैं। तब निखिल भी बदला लेने के लिए तैयार हो गया। इधर, अपर्णा अपने पिता कन्हैया सिंह की हर गतिविधि की जानकारी प्रेमी राजवीर को देने लगी।
इसी बीच 20 जून को अपर्णा के माध्यम से राजवीर सिंह को पता चला कि कन्हैया सिंह बिहार के सोनपुर गया है। तब प्रेमी राजवीर, शूटर निखिल और उसका दोस्त छोटराय किस्कू का पुत्र सोनपुर गए। पटना में छोटराय किस्कू के पुत्र ने एक तस्कर से संपर्क कर हथियार उपलब्ध कराया। इसके बाद अपर्णा द्वारा शेयर किये गये व्हाट्सएप लोकेशन से तीनों सोनपुर पहुंच गए और कन्हैया सिंह को मारने का प्रयास किया, पर भीड़ भाड़ होने के कारण असफल रहे। कन्हैया सिंह पर हमला करने का मौका नहीं मिला तो जमशेदपुर लौट गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved