इंदौर। घर से अचानक निकली एक भाजपा कार्यकर्ता (BJP worker) की बेटी (Daughter) को खोजने के लिए कल देर रात तक पुलिस (Police) और परिजन परेशान होते रहे। इस बीच लडक़ी आरपीएफ (RPF) पुलिस को दाहोद (Dahod) में मिल गई, जो ट्रेन में बैठी थी।
मिली जानकारी के अनुसार चितावद पालदा में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता विशाल निखर की 19 वर्षीय बेटी वंशिका उर्फ गोल्डी घर से अचानक लापता हो गई थी। उसको खोजने के लिए रात तक परिवार वाले परेशान होते रहे। लडक़ी के पिता विशाल ने बताया कि वह उद्योग नगर पालदा में टायर की दुकान पर काम करता है और भाजपा से जुड़ा है। कल बेटी 4 बजे चली गई थी। उसका पिछले 4 सालों से मानसिक रोग का इलाज चल रहा है। उसके गुम होने की खबर सोशल मीडिया के ग्रुप में डाल दी गई थी, जिसके कारण पुलिस भी अलर्ट हो गई थी। बताया जा रहा है कि वंशिका अवंतिका ट्रेन में इंदौर से बैठ गई थी, जो आरपीएफ के जवानों को दाहोद में ट्रेन में बैठी मिली। बाद में परिजनों को भी खबर मिल गई। पुलिस ने उसे परिवार को सौंप दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved