मन्दसौर। प्रदेश के आदर्श बालिका ग्रह सीतामऊ फाटक (Sitamau Gate) स्थित अपना घर में पली-बढ़ी बेटी निशा हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायतीराज चुनाव (three tier panchayati raj election) में राजगढ़ जिले की ब्यवरा तहसील की लखनवास पंचायत में निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुई हैं।
आपको बता दें कि अपना घर स्वाध्याय मंच के संस्थापक अध्यक्ष राव विजय सिंह, अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने बताया कि निशा जब 8 माह की थी तब अपनाघर (destitute girl home) आई थी। गरोठ क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास सड़क पर किसी ने इस बच्ची को छोड़ दिया था। वहां से पुलिस के माध्यम से इस बच्ची को मंदसौर अपना घर लाया गया और यही इसका लालन-पालन हुआ। 8 दिसंबर 2008 को बेटी निशा का शुभ विवाह लखनवास के पवन सक्सेना से हुआ जो इलेक्ट्रिक व्यवसायी हैं। निशा अपना घर की पहली बेटी है जिसका विवाह हुआ इसके बाद 7 और बेटियों के विवाह हुए हैं। अपना घर की ही एक बेटी कुमकुम योग शिक्षिका के पद पर नियुक्त हो कर आत्मनिर्भर होने वाली पहली बेटी है।